Mahakumbh 2025: महाकुंभ के समय में कब से शुरू होगा कल्पवास, यहां नोट करें तारीख और इसका महत्व

Mahakumbh Kalpvas 2025: साल 2025 में महाकुंभ लगेगा। इस साल ये महाकुंभ प्रयागराज में लगने जा रहा है। इस दौरान कल्पवास का व्रत किया जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं महाकुंभ में कल्पवास कब से शुरू होगा।

Mahakumbh Kalpvas 2025

Mahakumbh Kalpvas 2025: हिंदू धर्म में महाकुंभ के मेले का बहुत ही महत्व है। इस कुंभ में स्नान करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। महाकुंभ का आयोजन 12 साल में एक बार लगता है। इस समय में कल्पवास के व्रत करने का विधान है। साल 2025 में लगने वाले प्रयागराज मेले की तैयारी पूरी हो चुकी हैं। कल्पवास का व्रत 1 महीने तक किया जाता है। कल्पवास के व्रत का शास्त्र में बहुत खास महत्व भी और नियम भी हैं। कल्पवास का व्रत रखने की परंपरा कुछ लोग पीढियों से निभा रहे हैं। आइए जानते हैं साल 2025 में लगने वाले महाकुंभ में कल्पवास की तारीख और महत्व के बारे में।

Mahakumbh Kalpvas 2025 (महाकुंभ कल्पवास तारीख 2025)

साल 2025 में पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ ही महाकुंभ की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में साल 2025 में महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी 2025 से हो जाएगी। ऐसे में इसी दिन से कल्पवास के व्रत की शुरुआत भी हो जाएगी। ये व्रत पूरे एक महीने तक चलेगा।

Mahakumbh Kalpvas Vrat Niyam (महाकुंभ कल्पवास व्रत नियम)

  • कल्पवास व्रत के समय व्यक्ति को कम सोना चाहिए।
  • इस समय में सादा भोजन और हल्का ही भोजन करना चाहिए।
  • कल्पवास के दौरान हर रोज संगम में गंगा स्नान करना चाहिए।
  • कल्पवास के समय में व्यक्ति को ब्रह्माचर्य का पालन करना चाहिए।
  • इस दौरान व्यक्ति को नियमित रूप में प्रभु का ध्यान लगाना चाहिए।
End Of Feed