Mahalakshmi Ashtakam Lyrics In Hindi: बेहद शक्तिशाली है महालक्ष्मी अष्टकम स्तोत्र, इसके पाठ से मिलते हैं ढेरों लाभ

Mahalakshmi Ashtakam Lyrics With Hindi Meaning: श्री महालक्ष्मी अष्टकम स्तोत्र देवी लक्ष्मी का प्रिय माना जाता है। मान्यता है इसके पाठ से देवी लक्ष्मी शीघ्र ही प्रसन्न हो जाती हैं। यहां देखिए संपूर्ण महालक्ष्मी अष्टकम स्तोत्र।

Mahalakshmi Ashtakam Lyrics In Hindi

Mahalakshmi Ashtakam Lyrics With Hindi Meaning: पद्म पुराण अनुसार श्री महालक्ष्मी अष्टकम (महालक्ष्म्यष्टकम्) इंद्र देव द्वारा माता महालक्ष्मी की भक्तिपूर्ण स्तुति है। यानि इस पाठ को सबसे पहले देवराज इंद्र ने पढ़ा था। इसलिए इस पाठ के रचयिचा इंद्रदेव ही माने जाते हैं। मान्यता है जो व्यक्ति इस पाठ को सच्चे मन से करता है उसके जीवन में सुख-समृद्धि और धन-वैभव की कभी कमी नहीं होती। इस पाठ को करने से धनवान होने का आशीर्वाद प्राप्त होता है। यहां देखें महालक्ष्मी अष्टकम के लिरिक्स।

महालक्ष्मी अष्टकम (Mahalakshmi Ashtakam Lyrics With Hindi Meaning)

श्री शुभ ॥ श्री लाभ ॥ श्री गणेशाय नमः॥

नमस्तेस्तू महामाये श्रीपिठे सूरपुजिते ।

End Of Feed