Mahalaxmi Mantra: पूजा के समय करें माता महालक्ष्मी के इन मंत्रों का जाप, भरे रहेंगे भंडार
Mahalaxmi Mantra: सनातन धर्म में महालक्ष्मी व्रत को बहुत महत्व है। महालक्ष्मी व्रत करने से साधक को कभी भी धन की कोई कमी नहीं होती है। इसके साथ ही साधक की सारी मनोकामना पूरी होती है। महालक्ष्मी व्रत के दिन माता लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करना बेहद ही शुभ माना जाता है। यहां देखें महालक्ष्मी मंत्र।

Mahalaxmi Mantra
Mahalaxmi Mantra: महालक्ष्मी व्रत का हिंदू परंपरा में बहुत महत्व है। यह व्रत पूरे 16 दिनों तक चलता है। महालक्ष्मी व्रत की शुरुआत भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को होता है और इसका समापन आश्विन मास की अष्टमी तिथि को होता है। इस बार इस व्रत का समापन आज यानि 6 अक्टूबर को हो रहा है। महालक्ष्मी व्रत करने से साधक की सारी मनोकामना पूरी होती है। ऐसा कहा जाता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से माता लक्ष्मी की पूजा करता है। उस पर माता लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है। आइए जानते हैं महालक्ष्मी पूजा के समय किन मंत्रों का जाप करना चाहिए।
श्री महालक्ष्मी मंत्र (Mahalaxmi Mantra)
ॐ महा लक्ष्मयै नमो नमः
ॐ विष्णू प्रियायी नमो नमः
ॐ धन प्रदायी नमो नमः
ॐ विश्व जननयी नमो नमः
लक्ष्मी गायत्री मंत्र
ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि,
तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ
महालक्ष्मी मंत्र
ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद,
ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम:
लक्ष्मी बीज मंत्र
ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभयो नम:
महालक्ष्मी विशेष मंत्र
ॐ सर्वाबाधा विनिर्मुक्तो, धन धान्यः सुतान्वितः। मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यति न संशयः ॐ ।।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

9 March 2025 Iftar Time: लखनऊ, नोएडा, दिल्ली, मुबई समेत अन्य शहरों का आज का इफ्तार समय यहां देखें

10 March 2025 Sehri-Iftar Time: रमजान की 9 सहरी मुबारक हो, नोट कर लें सहरी-इफ्तार का समय शहर अनुसार

10 March 2025 Panchang: कल मनाई जाएगी आमलकी एकादशी और नृसिंह द्वादशी, नोट कर लें पूजा मुहूर्त, दिशाशूल और राहुकाल समय

Holika Dahan Pujan Samagri: होलिका दहन की पूजा में क्या-क्या सामान लगेगा, यहां चेक करें पूरी सामग्री लिस्ट

Amalaki Ekadashi Ke Upay 2025: आमलकी एकादशी पर करें ये उपाय, चमक जाएगी किस्मत, पैसों की नहीं होगी कमी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited