Mahashivratri Fast Rules 2024: महाशिवरात्रि व्रत के दिन क्या कुछ खा सकते हैं, जानिए इस व्रत के नियम

Mahashivratri Fast Rules 2024: महाशिवरात्रि के दिन बाल धोना चाहिए कि नहीं?, periods में शिवरात्रि का व्रत करना चाहिए या नहीं? यहां आप जानेंगे महाशिवरात्रि के दिन क्या करें और क्या ना करें।

Mahashivratri Fasting Rules 2024 Do's and Don'ts

Mahashivratri Fast Rules 2024 (महाशिवरात्रि के दिन क्या करें-क्या ना करें): इस साल महाशिवरात्रि का त्योहार 8 मार्च को मनाया जा रहा है। इस दिन भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा की जाती है। महाशिवरात्रि पर कई श्रद्धालु उपवास भी रखते हैं। लेकिन अगर शिवरात्रि व्रत के दिन या उससे पहले पीरियड्स आ जाएं तो क्या ये व्रत रखना चाहिए या नहीं? इसके अलावा क्या शिवरात्रि के दिन बाल धोना चाहिए? अगर आप भी इन बातों को लेकर कन्फ्यूजन में हैं तो हम आपकी इस दुविधा को करेंगे दूर। शिवरात्रि व्रत के नियमों के बारे में जानने के लिए ये आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें।

Can We Eat Gajar Ka Halwa in Mahashivratri Fast

गाजर का सेवन व्रत में नहीं किया जाता है। इसके अलावा इस दिन आलू का हलवा बना सकते हैं।

Can We Eat Ice cream In Mahashivratri Fast

महाशिवरात्रि के व्रत में बाहर की आसक्रीम नहीं खानी चाहिए। हालांकि आप घर पर दूध और केसर की आइसक्रीम बनाकर खा सकते हैं।

End Of Feed