Mahashivratri Vrat Food: महाशिवरात्रि व्रत में चाय, मखाने की खीर, साबुदाना समेत खा सकते हैं ये चीजें

What To Eat In Maha Shivratri Fast (Maha Shivratri Vrat Me Kya Khana Chaiye): इस व्रत में फलाहार और सात्विक भोजन ग्रहण करना चाहिए तथा कुछ खास नियमों का पालन करना चाहिए।

महाशिवरात्रि व्रत में क्या खा सकते हैं और क्या नहीं, जानिए

Mahashivratri Vrat Diet: भगवान शंकर की आराधना का सबसे पवित्र दिन होता है महाशिवरात्रि। इस दिन भगवान शंकर और देवी पार्वती का विवाह हुआ था । धार्मिक दृष्टि से यह दिन बहुत शुभ होता है इस दिन भक्त शिवरात्रि का उपवास रखते हैं और शिवलिंग का रूद्राभिषेक करते हैं। रात्रि में शिवलिंग की विशेष पूजा की जाती है। इस दिन व्रत रखने का विशेष नियम है। जो भी व्यक्ति शिवरात्रि पर भक्तिभाव से भगवान शंकर का व्रत करता है उसकी सारी मनोकामना पूर्ण होती है । कई लोग व्रत को निर्जला रखते हैं तो कोई व्रत में फलाहार लेते हैं । व्रत में खास नियमों का पालन करना चाहिए और केवल सात्विक भोजन का ही सेवन करना चाहिए। आइए जानते हैं व्रत में क्या खाना चाहिए।

Mahashivratri Vrat 2023 Food: महा शिवरात्रि व्रत में क्या खाना चाहिए

साबूदाना: साबूदाना पोषण से भरपूर होता है ।व्रत में साबूदाना की खिचड़ी, खीर , साबूदाना वड़ा बनाकर खा सकते हैं। यह आपको सारा दिन एनर्जी देगा। साबूदाना में प्रोटीन , फाइबर , कार्ब्स होता है ।

फ्रूट चाट: व्रत में आप रंग बिरंगे फलों से बनी फ्रूट चाट खा सकते हैं। यह शरीर में फाइबर की कमी नहीं होने देगी तथा व्रत में लंबे समय तक पेट भरा रहेगा । सेब, संतरा, अंगूर, अमरूद, बेर, केला, अनार, चीकू से चाट बनाकर खा सकते हैं।

End Of Feed