Mahashivratri Vrat Paran Muhurat 2023: शिवरात्रि व्रत पारण मुहूर्त और विधि जानें यहां

Maha Shivratri Vrat Paran Time, Vrat Kholne Ka Samay: व्रत का पूर्ण फल प्राप्त करने के लिए भक्तों को सूर्योदय व चतुर्दशी तिथि के अस्त होने के मध्य के समय में ही व्रत का समापन करना चाहिए।

महाशिवरात्रि व्रत पारण मुहूर्त 2023: कैसे और किस मुहूर्त में खोलें व्रत जानिए यहां

Mahashivratri 2023 Vrat Paran Vidhi And Muhurat: महाशिवरात्रि का व्रत व त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को शिवरात्रि का व्रत व पूजन किया जाता है। इस दिन भक्त सारा दिन उपवास रखते हैं और अगले दिन व्रत का पारण करते हैं। शिवरात्रि के व्रत में नियमों का विशेष पालन किया जाता है । व्रत में केवल फलहार और सात्विक भोजन लिया जाता है। रात्रि के चार प्रहर की पूजा के बाद अगले दिन व्रत खोला जाता है । आइए जानते हैं व्रत पारण का शुभ मुहूर्त और व्रत खोलने की विधि ।

Mahashivratri Vrat Paran Muhurt महा शिवरात्रि व्रत खोलने का समय

महाशिवरात्रि व्रत खोलने का शुभ मुहूर्त 19 फरवरी 2023 को सुबह 7 बजकर 10 मिनट से शाम 3 बजकर 32 मिनट तक है।

End Of Feed