Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति 2025 में कब है, जानें मकर संक्रांति की डेट, तिथि और मुहूर्त

Makar Sankranti Date and Time in Hindi (मकर संक्रांति तिथि और मुहूर्त हिंदी में): भारत त्योहारों का देश है। यहां पर विविध संस्कृतियों के अपने-अपने उत्सव होते हैं जिनका रंग पूरे देश में दिखता है। मकर संक्रांति का पर्व भी एक ऐसा ही त्योहार है जिसे पूरे भारतवर्ष में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। आप यहां पर मकर संक्रांति 2025 की डेट, तिथि और मुहूर्त हिंदी में देख सकते हैं।

Makar Sankranti 2025

Makar Sankranti 2025 Date, Kab Hai (मकर संक्रांति 2025 की डेट): शास्त्रों की मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रांति जिसे उत्तरायण या संक्रांति भी कहा जाता है, हिंदू धर्म का प्रमुख अनुष्ठान और त्योहार है जो जनवरी में मनाया जाता है। इस तिथि के दिन ही खरमास का माह खत्म होता है और सभी तरह के शुभ और मांगलिक कार्य होना पुन: शुरू हो जाता है। ये त्योहार सूर्य देव को समर्पित है और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब सूर्य दक्षिण से उत्तर की ओर अपनी गति करते हैं और धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश में प्रवेश करते हैं, तब इस पर्व को मनाया जाता है। मकर संक्रांत‍ि के द‍िन पव‍ित्र नदी में स्‍नान-ध्‍यान, तिल-गुड़ के दान और खान-पान की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है। लेकिन अगर आपको अब तक इसकी तिथि और मुहूर्त नहीं पता है तो आप मकर संक्रांति तिथि और मुहूर्त हिंदी में यहां से नोट कर सकते हैं।

Makar Sankranti Date in Hindi (मकर संक्रांति तिथि हिंदी में)

विक्रम संवत के पंचांग के अनुसार हर साल ये तिथि माघ महीने की कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा को पड़ती है। 2025 में 14 जनवरी, मंगलवार दिन इस पर्व को मनाया जाएगा।

Makar Sankranti Time in Hindi (मकर संक्रांति मुहूर्त हिंदी में)

मकर संक्रांति को मनाने का शुभ समय और मुहूर्त इस तरह है –

End Of Feed