Rashi Parivartan in Malmas: 16 को कर रहे हैं सूर्य देव राशि का परिवर्तन, धनु राशि में प्रवेश के कारण बिल्कुल भी न करें ये

बैंड, बाजा और बरात के सीजन पर बस एक दिन बाद ब्रेक लगने जा रहा है। 16 दिसंबर,2022 से 14 जनवरी,2023 तक प्रत्येक वर्ष होता है मलमास। मलमास को शुभ कार्यों या संस्कारों के लिए माना जाता है अशुभ। मलमास वर्ष में दो बार आता है । 14 मार्च से 13 अप्रैल तक के समय में भी सूर्य देव करते हैं धनु राशि या मीन राशि में प्रवेश।

16 दिसंबर से शुरू हो रहा है मलमास

मुख्य बातें
  • 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है मलमास, न करें मलमास में विवाह या अन्य कार्य
  • शुक्रवार को सूर्य देव करेंगे धनु राशि में प्रवेश
  • 14 जनवरी,2023 तक प्रत्येक वर्ष होता है मलमास

Rashi Parivartan in Malmas 2022: बैंड, बाजा और बरात के सीजन पर बस एक दिन बाद ब्रेक लगने जा रहा है। मांगलिक संगीत एक माह तक नहीं बजेगा। इसके अलावा अन्य संस्कार भी 14 जनवरी तक के लिए बैन हो जाएंगे। इन सभी के पीछे कारण है कि 16 दिसंबर से खरमास यानी मलमास आरंभ होना। ज्योतिषाचार्य डॉ. शाेनू मेहरोत्रा के अनुसार प्रत्येक वर्ष 16 दिसंबर से 14 जनवरी तक सूर्य के धनु राशि में परिभ्रमण से खरमास या मलमास होता है। सूर्य जब गुरु की धनु या मीन राशि में होते हैं तो ये दोनाें राशियां उनकी मलिन राशियां मानी जाती हैं। वर्ष में दो बार सूर्य गुरु की राशियों के संपर्क में आते हैं। प्रथम 16 दिसंबर से 15 जनवरी तथा 14 मार्च से 13 अप्रैल तक। शास्त्रों के अनुसार सूर्य का गुरु में परिभ्रमण श्रेष्ठ नहीं माना जाता है क्योंकि गुरु में सूर्य कमजोर स्थिति में माना जाता है।

मंद पड़ जाएगी सूर्य देव की आभा

End Of Feed