Malmas in 2022: 16 से लगने जा रहा है मलमास, शुभ कार्य करने से पहले यहां देख लें इस मास के विशेष मुहूर्त

Malmas in 2022: 16 दिसंबर के बाद से खरमास शुरू हो रहा है। 14 जनवरी तक चलने वाले इस मास में शुभ कार्य नहीं किये जाते। मान्यताओं के अनुसार लोग इस मास में मृत्यु नहीं आए इस तरह की कामना भी करते हैं। पूरे खरमास के दौरान महाभारत युद्ध में अर्द्ध मृत अवस्था में बाणाें की शैय्या पर भीष्म पितामह लेटे रहे थे लेकिन इस मास में उन्होंने देह नहीं त्यागी थी। खरमास में 30 दिसंबर तक के ही कुछ शुभ मुहूर्त हैं।

महाभारत के युद्ध के दौरान बाणों की शैय्या पर लेटे भीष्म पितामह।

मुख्य बातें
  • 16 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है मलमास
  • 30 दिसंबर 2022 तक ही हैं शुभ मुहूर्त
  • विवाह संस्कार इस पूरे माह रहेगा निषेध

Malmas in 2022:16 दिसंबर के बाद से खरमास शुरू हो रहा है, जो 14 जनवरी 2023 तक रहेगा। हिंदू धर्म में खरमास के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं। ऐसे में यदि आप अपने बच्चों की शादी, सगाई की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए 15 दिसंबर तक शुभ समय है। पंडित वैभव जय जोशी के अनुसार विवाह के लिए अनुकूल तिथियां द्वितीया तिथि, तृतीया तिथि, पंचमी तिथि, सप्तमी तिथि, एकादशी तिथि और त्रयोदशी तिथि विवाह के लिए शुभ होती है। विवाह के समय शुक्र और बृहस्पति तारा उदय होना चाहिए। 23 नवंबर को शुक्र तारा उदय हो चुका है। गुरु भी 23 नवंबर को ही मार्गी हुए हैं।

दिसंबर माह में नया व्यापार शुरू करने के मुहूर्त

End Of Feed