Astrology Tips: मंदिर और पूजा घर में इन चीजों को रखने से चमक सकती है आपकी किस्मत, होगी हर मनोकामना पूरी

Astrology Tips: यदि काम करने के बावजूद आपको आपके मेहनत के अनुसार फल नहीं मिल पा रहा हैं, तो आप यहां बताएं गए कुछ अचूक उपाय को अपनाकर आप इस समस्या से निजात पा सकते है।

Astrology Tips: एक अच्छी लाइफ जीना कौन नहीं चाहता है। लेकिन एक बेहतर जिंदगी जीने के लिए सबसे पहले पैसे की जरूरत होती है। इसके लिए अक्सर हम आप कड़ी से कड़ी मेहनत करते हैं। लेकिन कई बार कई लोगों की शिकायत होती है, कि मेहनत करने के बावजूद उन्हें उतना पैसा नहीं मिल पाता है जितना कि वह हकदार है। ऐसे में यदि आप मेहनत करने के साथ-साथ वास्तु शास्त्र के कुछ बताए हुए उपायों को भी आजमा कर देखें, तो आपकी यह समस्या शायद दूर हो सकती है। जी हां वास्तु के अनुसार यदि आप घर के मंदिर या बाहर के मंदिर में चुपचाप यहां बताए हए चीजों को रख दें, तो आपकी किस्मत फिर से चमक सकता है। तो आइए आज हम आपको इस समस्या को कैसे दूर करने के अचूक तरीका बताते हैं।

पैसे की समस्या दूर करने के लिए क्या करें?

सबसे पहले आप एक रूपये का सिक्का लें। अब कपास, चांदी का चौकोर टुकड़ा, सफेद रुमाल और तांबे के छोटे कलश से कोई एक समाग्री लें। अब उसे चावल के साथ में चुपचाप घर के मंदिर या बाहर किसी मंदिर में रख दें।

यदि आप एक रूपय का सिक्का लेते है, तो उसे एक मुट्ठी चावल के साथ हथेली में लें। अब अपनी परेशानी बोलकर उसे मंदिर के किसी सुरक्षित कोने में चुपचाप रख दे। आपकी समस्या बहुत हद तक दूर हो सकती है।

End Of Feed