Mangalwar Upay: मंगलवार के दिन करें ये उपाय, बजरंगबली की बरसने लगेगी कृपा

Mangalwar ke Upay: मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित होता है। मंगलवार के दिन हनुमान जी की पू़जा करने से सारी मनोकामना पूरी होती है। इस दिन विधिवत हनुमान जी की पूजा की जाती है और व्रत भी रखा जाता है। आइए जानते हैं मंगलवार के दिन किन उपायों को करने से लाभ मिलता है।

Mangalwar upay

Mangalwar upay

Mangalwar ke Upay: मंगलवार हनुमानजी का दिन है। हनुमान जी बल, बुद्धि और विद्या प्रदान करते हैं। हनुमान जी की पूजा करने से बल और बुद्धि विद्या प्रदान करते हैं। हनुमान जी की पूजा करने से मनुष्य को बुद्धि प्राप्त होती है। उनकी पूजा करने बल की प्राप्ति होती है। मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से साधक के सारे काम सफल होते हैं। इस दिन कुछ उपायों को करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। इसके साथ ही मंगल दोष से भी मुक्ति मिलती है। आइए जानते हैं मंगलवार के दिन किन उपायों को करना शुभ फलदायी होता है।

मंगलवार के उपायहनुमान जी की उपासना करें ॐ हं हनुमते रुद्रातमकाय हुं फट का जाप करें।

भगवान शिव निराकार व साकार स्वरूप में परमब्रम्ह हैं।हनुमान जी रुद्रावतार हैं। वह संकटमोचक हैं। पवनपुत्र मङ्गल करते हैं।हनुमान जी की उपासना हर मनोकामना को पूर्ण करती है

।जब भी आप संकट में हों इस मंत्र का जप करें।शरीर व्याधि से ग्रसित हो,कुछ ऐसा संकट जो बहुत प्रयास करने के बाद भी समाप्त न हो रहा हो तो हनुमान चालीसा का 100 पाठ करें फिर इस मंत्र का 07 माला जपें। ऐसा करने से वह समस्या पूर्णतया समाप्त हो जाएगी।

संकटमोचन हनुमानाष्टक का 09 बार पाठ करें। सुंदरकांड का पाठ करें। रोगों से मुक्ति के लिए हनुमान बाहुक का पाठ करें। ब जरंगबाण का पाठ करने से बचें। बहुत विशेष संकट के समय ही इसका पाठ करना चाहिए।

मङ्गल से सम्बंधित द्रव्यों का दान करें। मसूर व गुड़ का दान करें।

जो लोग किसी व्याधि से पीड़ित हैं वह अपने वजन के बराबर गेंहू का दान करें।

इस दिन किसी शिव मंदिर के परिसर में बेल का वृक्ष लगाएं।

हनुमान जी के मंदिर में आम व पीपल का पेड़ लगाएं।

मंगलवार के दिन इन उपायों को करने से तमाम संकटों से छुटकारा मिल जाता है। मंगलवार को इन उपायों को करने से मंगल दोष भी दूर होते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited