Mangalwar Upay: मंगलवार के दिन करें ये उपाय, बजरंगबली की बरसने लगेगी कृपा

Mangalwar ke Upay: मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित होता है। मंगलवार के दिन हनुमान जी की पू़जा करने से सारी मनोकामना पूरी होती है। इस दिन विधिवत हनुमान जी की पूजा की जाती है और व्रत भी रखा जाता है। आइए जानते हैं मंगलवार के दिन किन उपायों को करने से लाभ मिलता है।

Mangalwar upay

Mangalwar ke Upay: मंगलवार हनुमानजी का दिन है। हनुमान जी बल, बुद्धि और विद्या प्रदान करते हैं। हनुमान जी की पूजा करने से बल और बुद्धि विद्या प्रदान करते हैं। हनुमान जी की पूजा करने से मनुष्य को बुद्धि प्राप्त होती है। उनकी पूजा करने बल की प्राप्ति होती है। मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से साधक के सारे काम सफल होते हैं। इस दिन कुछ उपायों को करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। इसके साथ ही मंगल दोष से भी मुक्ति मिलती है। आइए जानते हैं मंगलवार के दिन किन उपायों को करना शुभ फलदायी होता है।

मंगलवार के उपायहनुमान जी की उपासना करें ॐ हं हनुमते रुद्रातमकाय हुं फट का जाप करें।

भगवान शिव निराकार व साकार स्वरूप में परमब्रम्ह हैं।हनुमान जी रुद्रावतार हैं। वह संकटमोचक हैं। पवनपुत्र मङ्गल करते हैं।हनुमान जी की उपासना हर मनोकामना को पूर्ण करती है

।जब भी आप संकट में हों इस मंत्र का जप करें।शरीर व्याधि से ग्रसित हो,कुछ ऐसा संकट जो बहुत प्रयास करने के बाद भी समाप्त न हो रहा हो तो हनुमान चालीसा का 100 पाठ करें फिर इस मंत्र का 07 माला जपें। ऐसा करने से वह समस्या पूर्णतया समाप्त हो जाएगी।

End Of Feed