Mangalwar Ke Upay: मंगलवार के उपाय व टोटके, मंगल दोष से लेकर कर्ज तक हर परेशानी से दिलाएंगे मुक्ति

Mangalwar Ke Upay: मंगलवार का दिन हनुमान जी (Hanuman Ji) के भक्तों के लिए बेहद खास होता है। बजरंगबली (Bajrangbali) की कृपा पाने के लिए कई लोग मंगलवार के व्रत (Mangalwar Ke Vrat) भी रखते हैं। ज्योतिष शास्त्र अनुसार इस दिन कुछ विशेष उपायों को करके आप अपने जीवन की कई परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं।

Mangalwar Ke Upay: मंगलवार के उपाय

Mangalwar Ke Upay: मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित है। कहते हैं जो व्यक्ति इस दिन पूरी श्रद्धा के साथ संकट मोचन हनुमान जी की पूजा अर्चना करता है उसके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। ऐसे में बजरंगबली का आशीर्वाद पाने के लिए भक्तजन मंगलवार के टोटके और उपाय करते हैं। ज्योतिष अनुसार मंगलवार का दिन मंगल ग्रह से भी संबंधित होता है। हमारी कुंडली में मंगल भाई, जमीन, मकान आदि का कारक माना गया है। अगर मंगल की स्थिति कमजोर हो तो व्यक्ति को इन क्षेत्रों में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां आप जानेंगे मंगलवार के अचूक उपाय जिन्हें अपनाकर आप अपने जीवन की कई परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं।

मंगलवार को करें ये अचूक उपाय बनेंगे सभी बिगड़े काम

  • मंगलवार के दिन भगवान हनुमान जी के साथ-साथ राम मंदिर जाना भी अत्यंत शुभ माना जाता है। इस दिन प्रभु श्रीराम और माता सीता के दर्शन करने के बाद ही हनुमान जी के दर्शन करने चाहिए। ऐसा करने से बजरंगबली आपकी सभी परेशानियों का अंत कर देंगे।
  • मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर राम रक्षा स्त्रोत्र का निरंतर पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से आपके सभी कष्ट दूर हो जाएंगे।
  • मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर शाम के समय में सरसों के तेल का दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। मान्यता है इससे जातकों के सभी बिगड़े काम बन जाते हैं।
  • धन प्राप्ति की चाह है तो मंगलवार के दिन लाल कपड़े पहन कर किसी भी हनुमान मंदिर जाएं और हनुमान जी के चरणों में गुलाब के फूलों की माला और केवड़े का इत्र चढ़ाएं।
  • मंगलवार के दिन 'ॐ हं हनुमंतये नमः' या 'ॐ हं हनुमंते रुद्रात्मकाये हुं फट' मन्त्रों का जाप रुद्राक्ष की माला से करना चाहिए। इससे कर्ज से लेकर शत्रुओं तक से मुक्ति मिलेगी।
  • मान्यताओं अनुसार हनुमान जी को सिन्दूर अति प्रिय होता है, इसलिए इस दिन बजरंगबली को सिन्दूर जरूर अर्पित करें। ऐसा करने से आपके सभी दुखों का नाश हो जाएगा।
  • हनुमान जी कृपा प्राप्ति के लिए मंगलवार का व्रत भी उत्तम माना जाता है। मंगलवार के दिन हनुमान जी को बूंदी और लड्डू का भोग जरूर लगाएं।
  • मंगलवार के दिन लाल गाय को रोटी खिलाना भी शुभ फलदायी माना गया है।
  • अगर नौकरी नहीं मिल रही है तो मंगलवार के दिन हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाएं। इससे आपको सफलता मिलेगी।
  • मंगलवार को पीपल के पेड़ की पूजा करना भी शुभ माना जाता है।
  • मंगलवार को लाल मसूर की दाल, लाल पत्थर, तांबा, लाल गुलाब, सिन्दूर, शहद, कस्तूरी आदि चीजों का दान करना कल्याणकारी माना जाता है।

(डिस्क्लेमर : यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है। टाइम्‍स नाउ नवभारत इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है।)

End Of Feed