Mangalwar Vrat Katha In Hindi: कर्ज से मुक्ति दिलाता है मंगलवार व्रत, यहां पढ़ें इसकी कथा
Mangalwar Vrat Katha In Hindi: मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित है। मान्यता है इस दिन व्रत रखने से बजरंगबली की विशेष कृपा प्राप्त होने के साथ-साथ मंगल की स्थिति भी मजबूत होती है। यहां देखें मंगलवार व्रत कथा।

Mangalwar Vrat Katha
Mangalwar Vrat Katha In Hindi (मंगलवार व्रत कथा): जिन लोगों की कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर स्थिति में होता है उन्हें मंगलवार का व्रत रखने की सलाह दी जाती है। मान्यता है कि जो कोई भी इस व्रत को सच्चे मन से रखता है उसकी समस्त मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। मंगलवार व्रत करने से व्यक्ति के अंदर साहस और आत्मविश्वास बढ़ता है। ज्योतिष शास्त्र अनुसार मंगलवार का दिन मंगल ग्रह को समर्पित है। ऐसे में इस दिन व्रत करने से मंगल देव प्रसन्न होकर भूमि का लाभ देने के साथ-साथ कर्ज से भी मुक्ति दिलाते हैं। यहां जानिए मंगलवार कथा।
मंगलवार व्रत कथा (Mangalwar Vrat Katha In Hindi)
मंगलवार की पौराणिक कथा अनुसार एक समय की बात है एक ब्राह्मण दंपत्ति की कोई संतान नहीं थी, जिस कारण वे लोग बेहद दुःखी रहते थे। एक समय ब्राह्मण वन में हनुमान जी की पूजा के लिए गया। उसने पूजा के साथ बजरंगबली से एक पुत्र की कामना की। इसके अलावा उसकी स्त्री भी पुत्र प्राप्ति के लिए मंगलवार का व्रत करती थी। वह मंगलवार के दिन व्रत के अंत में हनुमान जी को भोग लगाकर ही भोजन ग्रहण करती थी।
एक दिन मंगलवार व्रत वाले दिन ब्राह्मणी ना भोजन बना पाई और ना ही हनुमान जी को भोग लगा सकी। फिर उसने प्रण किया कि वह अगले मंगलवार को हनुमान जी को भोग लगाकर ही भोजन करेगी। वह इस तरह से पूरे 6 दिन तक भूखी प्यासी पड़ी रही। मंगलवार के दिन वह बेहोश हो गई। हनुमान जी को उसकी निष्ठा और लगन देखकर बहुत प्रसन्न हुई। फिर भगवान ने आशीर्वाद स्वरूप ब्राह्मणी को एक पुत्र प्राप्ति का वरदान दिया और कहा कि ये पुत्र तुम्हारी बहुत सेवा करेगा।
कुछ समय बाद ब्राह्मणी को एक सुंदर बालक की प्राप्ति हुई जिसे पाकर ब्राह्मणी अति प्रसन्न हुई। उसने अपने बालक का नाम मंगल रखा। कुछ समय उपरांत जब ब्राह्मण घर आया, तो उस बालक को देख उसने पूछा कि वह कौन है? पत्नी बोली कि मंगलवार व्रत से प्रसन्न होकर हनुमान जी ने उन्हें यह बालक दिया है। लेकिन ब्राह्मण को अपनी पत्नी की बात पर विश्वास नहीं हुआ। एक दिन ब्राह्मण ने उस बालक को कुएं में गिरा दिया।
घर पर लौटने पर ब्राह्मणी ने पूछा कि, मेरा बेटा मंगल कहां है? तभी पीछे से मंगल मुस्कुराता हुआ आ गया। उसे वापस देखकर ब्राह्मण आश्चर्य में पड़ गया। रात को हनुमान जी ने उसे सपने में दर्शन दिए और बताया कि यह पुत्र उसे उन्होंने ही दिया है। ब्राह्मण को जब सत्य का पता चला तो वह बहुत खुश हुआ। इसके बाद ब्राह्मण दंपत्ति प्रत्येक मंगलवार को विधि विधान व्रत रखने लगे।
कहते हैं जो मनुष्य मंगलवार व्रत कथा को पढ़ता या सुनता है उसके हनुमान जी की कृपा से सब कष्ट दूर हो जाते हैं और सुख की प्राप्ति होती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें

Solar Eclipse Dos And Don't 2025: सूर्य ग्रहण के दौरान भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो हो सकता है तगड़ा नुकसान

Solar Eclipse 2025, Surya Grahan Sutak Start End Time: सूर्य ग्रहण का सूतक कब से कब तक रहेगा? जानिए इस दौरान कौन से कार्य नहीं करने चाहिए

Chaitra Navratri 2025 Puja Samagri: चैत्र नवरात्रि कब से शुरू है, जान लें माता रानी की पूजा में क्या-क्या सामान लगेगा

Surya Grahan For Pregnant Ladies 2025: सूर्य ग्रहण के बुरे प्रभाव से ऐसे बचें गर्भवती महिलाएं, जानिए क्या करें-क्या ना करें

Surya Grahan 2025 Horoscope Today: सूर्य ग्रहण से चमक उठेगी इन 4 राशियों की किस्मत, धन-दौलत की नहीं होगी कमी, लेकिन इन राशियों को रहना होगा सतर्क
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited