Mangalwar Vrat: मंगलवार व्रत शुरू करने से पहले जान लें इस व्रत के नियम, क्या महिलाएं रख सकती हैं ये व्रत?

Mangalwar Vrat Vidhi And Niyam: मंगलवार व्रत भगवान हनुमान जी की असीम कृपा प्राप्त करने के लिए किया जाता है। इतना ही नहीं इस व्रत के प्रभाव से मंगल ग्रह भी मजबूत होता है। जानिए मंगलवार व्रत कब से शुरू कर सकते हैं? क्या है इस व्रत के नियम और फायदे।

mangalwar vrat

Mangalwar Vrat Niyam: मंगलवार व्रत के नियम और फायदे

Mangalwar Vrat Vidhi And Niyam: मंगलवार व्रत भगवान हनुमान (Lord Hanuman) की कृपा प्राप्त करने के लिए रखा जाता है। बल्कि जिन जातकों की कुंडली में मंगल कमजोर स्थिति में होते हैं उनके लिए भी ये व्रत फलदायी होता है। इस व्रत को स्त्री-पुरुष कोई भी कर सकता है। कहते हैं जो व्यक्ति सच्चे दिल से मंगलवार का व्रत (Mangalwar Vrat Kaise Kare) करता है उसकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। ऐसे व्यक्ति पर भगवान बजरंगबली की सदैव कृपा बनी रहती है। अगर आप मंगलवार व्रत शुरू करने जा रहे हैं तो जान लीजिए इस व्रत के नियम और फायदे।

Hanuman Chalisa Hindi Lyrics

मंगलवार व्रत की विधि (Mangalwar Vrat Vidhi)

  • यह व्रत लगातार 21 मंगलवार तक रखना चाहिए।
  • इस व्रत का प्रारंभ संकल्प लेकर करना चाहिए।
  • व्रत वाले दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान कर लें और संभव हो तो इस दिन लाल वस्त्र पहनें।
  • इसके बाद पूजा की तैयारी करें।
  • पूजा के लिए अपने घर के ईशान कोण में हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करें।
  • फिर श्री हनुमान जी की मूर्ति के समक्ष देसी घी का दीपक जलाएं।
  • फिर बजरंगबली को फूल माला, रोली, सिंदूर आदि चढ़ाएं।
  • उन्हें फल और प्रसाद का भोग लगाएं।
  • मंगलवार व्रत कथा जरूर पढ़ें और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  • इसके बाद हनुमान जी की आरती करें।
  • दिन में एक समय भोजन करें।
  • व्रत के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें।
मंगलवार व्रत को करने के फायदे (Mangalwar Vrat Benefits)

  • मंगल ग्रह मजबूत होता है।
  • हनुमान जी की असीम कृपा प्राप्त होती है।
  • जीवन में मान-सम्मान, बल, साहस और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।
  • निसंतान दंपतियों के लिए भी ये व्रत शुभ माना जाता है।
  • इस दिन व्रत करने से इंसान के भूत-प्रेत-पिशाच और काली शक्तियों का प्रभाव भी खत्म हो जाता है।
  • कर्ज से छुटकारा मिलता है।
  • नौकरी में आ रही परेशानियां दूर हो जाती हैं।
मंगलवार व्रत के नियम (Mangalwar Vrat Niyam)

  • मंगलवार के व्रत में पवित्रता का विशेष ध्यान रखा जाता है।
  • इस व्रत में ब्रह्मचर्य का पालन करें। शारीरिक संबंध न बनाएं।
  • पूजा के दौरान मन को बिल्कुल शांत रखने की कोशिश करें।
  • इस व्रत में नमक का सेवन नहीं किया जाता है।
  • मंगलवार व्रत के दौरान काले या सफेद वस्त्र पहनकर हनुमान जी की पूजा नहीं करें।
  • मंगलवार का व्रत में एक बार भोजन करते हैं।

कब से शुरू कर सकते हैं मंगलवार का व्रत (When To Start Mangalwar Vrat)

मंगलवार का व्रत किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार से शुरू कर सकते हैं। अगर किसी मनोकामना पूर्ति के लिए ये व्रत कर रहे हैं तो इसे 21 या 45 मंगलवार तक करें। मंगलवार व्रत के उद्यापन के दिन ब्राह्मणों या पंडितजी को भोजन जरूर कराएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लवीना शर्मा author

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited