Mangla Gauri Aarti In Hindi: मंगला गौरी माता की आरती हिंदी में यहां देखें

Mangla Gauri Aarti In Hindi: सावन के प्रत्येक मंगलवार को मां गौरी की पूजा की जाती है। इस दिन व्रत रखने वाली स्त्रियां मंगला गौरी की आरती करना बिल्कुल भी न भूलें। यहां देखें आरती के हिंदी लिरिक्स।

Mangla Gauri Aarti In Hindi

Mangla Gauri Aarti Lyrics: पति की लंबी आयु के लिए वैसे तो कई व्रत रखे जाते हैं लेकिन इनमें मंगला गौरी व्रत का विशेष महत्व माना गया है। जिस तरह से सावन का प्रत्येक सोमवार भगवान शिव को समर्पित है इसी तरह से इस महीने के मंगलवार मां गौरी की पूजा के लिए खास माने जाते हैं। कहते हैं जो महिला सावन (Sawan 2023) के हर मंगलवार को मां गौरी का व्रत करती है उन्हें अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। व्रत रखने वाली महिलाएं इस दिन मां गौरी की आरती जरूर करें।

मंगला गौरी आरती (Mangla Gauri Aarti In Hindi)

जय मंगला गौरी माता, जय मंगला गौरी माता

ब्रह्मा सनातन देवी शुभ फल दाता। जय मंगला गौरी...।

End Of Feed