Mantra Jaap: मंत्र जाप का है अपना एक तरीका, इस विधि से रोज करेंगे तो पाएंगे ये अचूक लाभ

mantra jaap ke fayde: मंत्र जाप तीन तरह से किया जाता है। किसी भी मंत्र को जपने से पहले संकल्प जरूर लें और संकल्प पूर्ति के बाद हवन में आहुत कर उसे पूर्ण करें। कम से कम 14 लाख मंत्र जपने के बाद ही मंत्र सिद्ध होता है। मानसिक जाप मंत्र जपने का सबसे अच्छा और महत्वपूर्ण तरीका है ।

तीन प्रकार से किया जाता है मंत्र का जाप।

मुख्य बातें
  • तीन तरह से किया जाता है मंत्र जाप
  • वाचिक, उपांशु और मानसिक जाप
  • संकल्प लेकर करें सदैव मंत्र का जाप

Mantra Jaap Ke Fayde: यदि आप साधना के पथ पर चल रहे हैं या चलना चाहते हैं तो इसके लिए आपने किसी न किसी गुरु से मंत्र दीक्षा जरूर ली होगी। मंत्र दीक्षा प्राप्त होने के बाद या फिर किसी मंत्र को जपने से पहले मंत्र जाप का सही तरीका पता होना बहुत ही जरूरी होता है। मंत्र जाप तभी सफल होता है जब साधक उसे सिद्ध कर लेता है।
संबंधित खबरें
पंडित वैभव जोशी के अनुसार अध्यात्म के रास्ते पर चलने वाला साधक हो या आम व्यक्ति प्रतिदिन की पूजा में किसी न किसी मंत्र का जाप करता जरूर है। मंत्र जाप आप किसी भी उद्देश्य के लिए कर रहे हों लेकिन आप उसे किस तरह से कर रहे हैं, ये बहुत अधिक महत्व रखता है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed