Hindi Nav Varsh 2024 Effects: हिंदू नव वर्ष संवत 2081 में मंगल और शनि का रहेगा राज, पूरे साल इन राशि वालों की रहेगी मौज

Hindu New Year Samvat 2081: हिंदू नव वर्ष संवत 2081 की शुरुआत 9 अप्रैल से हो रही है। इस नव वर्ष के राजा मंगल और मंत्री शनि देव होंगे। शनि और मंगल के प्रभाव से कुछ राशियों की किस्मत चमक उठेगी। जानिए ये कौन सी राशियां हैं।

Hindu New Year Samvat 2081

Hindu New Year Samvat 2081

Hindu New Year Samvat 2081 (हिंदू नव वर्ष संवत 2081): अंग्रेजी नव वर्ष की शुरुआत 1 जनवरी से होती है ये तो सभी जानते हैं। लेकिन हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होता है और इस साल ये तिथि 9 अप्रैल को पड़ रही है। ये हिंदू नव वर्ष संवत 2081 होगा। ज्योतिष गणना के अनुसार 30 साल बाद हिंदू नव वर्ष पर शुभ राजयोग का निर्माण होने जा रहा है। वहीं इस साल के राजा ग्रहों के सेनापति मंगल देव होंगे तो मंत्री शनि देव होंगे। मंगल और शनि के प्रभाव से 3 राशियों के लिए ये नया साल बेहद शानदार साबित होने वाला है।

हिंदू नव वर्ष 2024 की भाग्यशाली राशियां

वृषभ राशि

हिन्दू नव वर्ष वृषभ राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ साबित होगा। इस दौरान बेरोजगारों को नई नौकरी मिलने के प्रबल आसार हैं और जो लोग अपनी नौकरी में परिवर्तन करने की सोच रहे हैं उन्हें भी सफलता प्राप्त होगी। कार्यक्षेत्र में आपके काम की सराहना होगी। आपको अपने वरिष्ठों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। इस दौरान समाज में मान-सम्मान भी बढ़ेगा। आपका आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी और आपके द्वारा किए गए निवेश से आपको लाभ मिलेगा। यदि आपने कोई कर्ज ले रखा है तो इस अवधि में आपको इससे भी मुक्ति मिल जाएगी। कार्यक्षेत्र में आप अच्छी सफलता प्राप्त करेंगे।

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए भी ये नया साल लकी साबित होगा। करियर में ढेरों नए अवसर मिलेंगे। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को सफलता मिलेगी। यदि आप प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इसके लिए भी समय शुभ रहेगा। आपको बिजनेस में भी मन मुताबिक फायदा मिलेगा। समाज में मान- सम्मान बढ़ेगा।साथ में पुराने कर्जों से मुक्ति मिलेगी। कारोबारियों को धन लाभ के आसार रहेंगे।

धनु राशि

धनु राशि के लोगों के लिए हिंदू नव वर्ष बहुत ही शानदार साबित होगा। आपकी मेहनत रंग लाएगी। आपके काम की हर जगह तारीफ होगी। जो जातक व्यापार कर रहे हैं उन्हें इस दौरान बिजनेस में अपार सफलता मिलेगी। इस साल आप पूरे उत्साह से अपने काम को पूरा करेंगे। आपकी आय बढ़ेगी। खर्चों पर कंट्रोल करने में आप कामयाब रहेंगे। आपके अंदर आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं रहेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited