29 दिनों तक मिथुन राशि में रहेंगे मंगल देव, 5 राशियों का करेंगे कल्याण, धन-धान्य में होगी वृद्धि

Mangal Transit October 2022: मंगल ने 16 अक्टूबर को मिथुन राशि में प्रवेश कर लिया है। जानिए ये गोचर किन राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है।

मंगल देव ने 16 अक्टूबर को मिथुन राशि में प्रवेश कर लिया है।

Mangal Rashi Parivartan October 2022: मंगल ने 16 अक्टूबर को मिथुन राशि में प्रवेश कर लिया है। जहां ये ग्रह 13 नवंबर तक विराजमान रहेगा। ज्योतिष में इस ग्रह को ऊर्जा, जमीन-भूमि, शक्ति, साहस, क्रोध, शौर्य आदि का कारक ग्रह माना जाता है। अमूमन मंगल को एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में तकरीबन 45 दिनों का समय लगता है। जानिए मंगल के इस गोचर का किन राशियों पर बेहद शुभ प्रभाव पड़ रहा है।

मेष राशि- मंगल का ये गोचर आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लेकर आएगा। इस दौरान आप अधिक धैर्यवान और साहसी बनेंगे। किसी निर्णय से आपको लाभ मिलेगा। कार्यस्थल पर आपकी ऊर्जा देख आपके वरिष्ठ अधिकारी आपकी जमकर सराहना करेंगे। आर्थिक लाभ मिलने की प्रबल संभावना है।

सिंह राशि- मंगल के इस गोचर के प्रभाव स्वरूप आपकी इनकम बढ़ेगी। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। आर्थिक जीवन में उन्नति मिलेगी और इससे आप अपनी अधूरी पड़ी सुख-सुविधाओं को पूरा करते देखे जाएंगे। कार्यक्षेत्र में आपके काम की जमकर तारीफ होगी।

End Of Feed