Daridra Yoga 2023: मंगल ग्रह बनाएगा दरिद्र योग, तुला समेत ये राशियां फूंक-फूंक कर रखें कदम!

Daridra Yoga 2023: मंगल ग्रह के 10 मई 2023 को नीच राशि कर्क में गोचर करते ही दरिद्र योग का निर्माण होगा। ये योग 4 राशि वालों की लाइफ में भूचाल ला सकता है।

ग्यारहवें भाव के स्वामी जब अपनी नीच राशि में या छठे, आठवें और बारहवें भाव में होते हैं तो दरिद्र योग का निर्माण होता है।

Daridra Yoga 2023: ज्योतिष अनुसार ग्रहों के गोचर से कई बार शुभ-अशुभ योग बनते हैं जिसका सीधा प्रभाव राशियों पर पड़ता है। 10 मई को मंगल ग्रह के गोचर से एक ऐसा ही योग बनने जा रहा है। दरअसल 10 मई को मंगल देव अपनी नीच राशि कर्क में गोचर करेंगे जिससे दरिद्र योग का निर्माण होगा। ये योग बेहद अशुभ माना जाता है। कहते हैं इस योग के कारण व्यक्ति को अपने जीवन में तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जानिए किन 4 राशि वालों के जीवन में दरिद्र योग भूचाल ला सकता है।

दरिद्र योग से ये 4 राशि वाले रहें सतर्क

मिथुन राशि (Gemini Horoscope)

End Of Feed