मंगल का मिथुन राशि में गोचर (16 अक्टूबर, 2022): इन राशियों के लिए भारी समय, बरतें सावधानी
Mangal Rashi Parivartan October 2022: 16 अक्टूबर को मंगल अपने शत्रु ग्रह बुध की राशि मिथुन में प्रवेश कर चुका है। ये गोचर 4 राशि वालों की जिंदगी में उथल-पुथल मचा सकता है।
Mangal Gochar 2022: मंगल ने मिथुन राशि में प्रवेश कर लिया है। जानें इस गोचर का राशियों पर असर।
- मंगल ने 16 अक्टूबर को बुध की राशि मिथुन में प्रवेश कर लिया है। इस राशि में मंगल देव 13 नवंबर तक विराजमान रहेंगे।
- मंगल की मिथुन में उपस्थिति कई राशि वालों की जिंदगी में भूचाल लाने का काम करेगी।
- ग्रहों के सेनापति माने जाने वाले मंगल देव को ऊर्जा व पराक्रम का कारक माना गया है।
मिथुन राशि- इस दौरान आपके स्वभाव में आक्रामकता देखने को मिलेगी। इस समय कोई भी निर्णय जल्दबाजी में न लें। नुकसान होने की प्रबल संभावना है। इसलिए सावधानी बरतें। कुछ राशि वालों की अपने जीवनसाथी से लड़ाई भी हो सकती है। आपके लिए सलाह है कि इस दौरान अपने आप को शांत रखने की कोशिश करें।
तुला राशि- मंगल का गोचर आपको स्वास्थ्य और धन संबंधी समस्या दे सकता है। नौकरीपेशा जातकों को नौकरी में कुछ अड़चन पैदा हो सकती है। व्यापारी जातकों को भी इस समय निवेश करना भारी पड़ सकता है। किसी बड़े नुकसान की संभावना है। इसलिए सतर्क रहें।
वृश्चिक राशि- कार्यक्षेत्र में किसी भी काम को समय पर पूरा करने में बाधा उत्पन्न होगी। आप किसी काम में गलती कर सकते हैं। इसलिए सावधानी से कोई भी काम करें। बिजनेस में भारी नुकसान होने की संभावना है। किसी से धोखा मिल सकता है। कुल मिलाकर ये समय सतर्क रहने का है।
धनु राशि- शादीशुदा जातकों को वैवाहिक जीवन में समस्या हो सकती है। आपके अंदर क्रोध में वृद्धि होने की संभावना है। जिससे आपका अपने जीवनसाथी के साथ कोई बड़ा विवाद हो सकता है। नौकरी में अड़चन आ सकती है। आर्थिक हानि होने की संभावना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 सा...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited