Masik Shivratri 2025: मासिक शिवरात्रि के दिन करें ये 3 उपाय, बरसेगी भोलेनाथ की कृपा तो चमेगी किस्मत
Masik Shivratri 2025: मासिक शिवरात्रि का दिन भगवान शिव की अराधना के लिए खास दिन है। इस खास दिन पर महादेव की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। साथ ही इस दिन कुछ खास उपाय भी किए जाते हैं। इन उपाय को करने से किस्मत चमक सकती है और भोलेनाथ की कृपा बरसती है।

masik shivratri ke upay
Masik Shivratri 2025: हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का व्रत किया जाता है। इस साल मासिक शिवरात्रि का व्रत 27 मार्च को किया जा रहा है। इस दिन भोलेनाथ की पूजा-अराधना की जाएगी। साथ ही शिवलिंग का अभिषेक भी होगा। कहते हैं कि भक्त अगर पूरी श्रद्धा से मासिक शिवरात्रि का व्रत करते हैं तो भगवान शिव उनके जीवन की हर परेशानी को दूर कर देते हैं। हालांकि, इस दिन शिव पूजा के साथ कुछ उपाय भी कर लिए जाएं तो दुख, कष्ट और दरिद्रता दूर हो जाती है। आइये जानते हैं कि मासिक शिवरात्रि पर शिवजी को प्रसन्न करने के लिए कौन से उपाय करने चाहिए।
Maha Shivratri Ke Upay In Hindi-
- अगर आप चाहते हैं कि आपकी संतान आपके सभी कामों में मदद करे और उनसे आपके रिश्ते बेहतर बना रहे, तो आज के दिन शिव जी को नारियल अर्पित करें। साथ ही भगवान को सूखे मेवे का भोग लगाएं। आज के दिन ऐसा करने से आपकी संतान सभी कामों में आपकी मदद करेगी और उनसे आपका रिश्ता बेहतर बना रहेगा।
- अगर आप अपने परिवार की समृद्धि बनाये रखना चाहते हैं तो आज के दिन भगवान शिव को दही में थोड़ा-सा शहद डालकर भोग लगाएं और भगवान को हाथ जोड़कर प्रणाम करें।
- अगर आपको हर छोटी-छोटी बात पर गुस्सा आता है, तो अपने गुस्से को कंट्रोल में रखने के लिए आज के दिन शिव मंदिर जाएं और शिव जी को जौ के आटे से बनी रोटियों का भोग लगाएं। अगर जौ की रोटियां ना बना सके, तो केवल जौ के दाने चढ़ा दें। आज के दिन ऐसा करने से आप अपने गुस्से को कंट्रोल में रख पायेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

24 May 2025 Panchang: पंचांग से जानिए शनि प्रदोष व्रत पूजा का शुभ मुहूर्त, अपरा एकादशी पारण समय और आज का राहुकाल समय

26 May 2025 Panchang In Hindi: क्या इस दिन मनाया जाएगा वट सावित्री व्रत, जानिए पूजा के शुभ मुहूर्त समेत सोमवार का पूरा पंचांग यहां

June Vrat Tyohar 2025: कब है निर्जला एकादशी, वट सावित्री व्रत और गंगा दशहरा, जानिए जून के व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट

Vat Savitri Vrat 2025: वट सावित्री व्रत कैसे रखें, पूजा कैसे करें? यहां जान लें पूरी विधि, फिर नहीं होगी कोई गलती

शनि जयंती बनाकर लाएगी करोड़पति बनने का योग, ये राशियां रहें तैयार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited