Mata Parvati Mantra: सावन शिवरात्रि पर करें माता पार्वती के इन शक्तिशाली मंत्रों का करें जाप, पूरी होगी हर मुराद

Mata Parvati Mantra: सावन के महीने में शिव के साथ-साथ माता पार्वती की पूजा का भी विशेष महत्व है। सावन में शिव और शक्ति की पूजा साथ- साथ करने से उत्तम फल की प्राप्ति होती है। यहां पढ़ें माता पार्वती के शक्तिशाली मंत्र।

Mata Parvati Mantra

Mata Parvati Mantra: माता पार्वती के मंत्रों का जाप करने से साधक की सारी मनोकामना की पूर्ति होती है। सावन के महीने में शिव के संग- संग शिव परिवार की पूजा का भी खास महत्व है। इस महीने में शिव और पार्वती की पूजा सच्चे मन से करने से साधक की सारी बाधा समाप्त होती है और उसके सारे काम बनने लगते हैं। सावन का महीना ही वो खास महीना माना जाता है। जब शिव और पार्वती का मिलन हुआ था। यदि किसी के विवाह में देरी आ रही है तो वो सावन के महीने में माता पार्वती के इन मंत्रों का जाप कर सकते हैं। यहां देखें मां पार्वती के शक्तिशाली मंत्र।

Mata Parvati Mantra (माता पार्वती के शक्तिशाली मंत्र)पार्वती सिद्ध मंत्र

ऊँ उमामहेश्वराभ्यां नमः और ऊँ पार्वत्यै नमः ।

मनपसंद वर की प्राप्ति के लिए

हे गौरी शंकरार्धांगी। यथा त्वं शंकर प्रिया।

End Of Feed