Mata Rani Ke Bhajan Lyrics: नवरात्रि की नवमी पर गाएं माता रानी के ये खास भजन, यहां देखें लिरिक्स हिंदी में
Mata Rani Ke Bhajan Lyrics: नवरात्रि में माता रानी के भजन गाए और सुने जाते हैं। यहां देखें माता रानी के स्पेशल भजन लिरिक्स हिंदी में।
Mata Rani Ke Bhajan Lyrics
Mata Rani Ke Bhajan Lyrics In Hindi: शारदीय नवरात्रि का समापन जल्द होने वाला है। इस समय में माता रानी की पूजा की जाती है। नवरात्रि का समापन इस बार 12 अक्तूबर 2024 को हो रहा है। नवरात्रि में हर जगह माता रानी के भजन सुनाई देते हैं। बिना माता रानी के भजन के नवरात्रि की पूजा अधूरी मानी जाती है। हम यहां पर माता रानी के स्पेशल भजनों के प्यारे- प्यारे भजन लेकर आए हैं। यहां पढ़ें माता रानी के भजनों की लिरिक्स।
Navratri 9th Day Katha, Puja Vidhi
Mata Rani Ke Bhajan Lyrics In Hindi (माता रानी भजन लिरिक्स हिंदी में)
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है,
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है।
ऊँचे पर्वत पर रानी मां ने दरबार लगाया है।
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है,
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है।
सारे जग मे एक ठिकाना सारे गम के मारो का,
रास्ता देख रही है माता अपने आंख के तारों का।
मस्त हवाओं का एक झोखा यह संदेशा लाया है।
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है,
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है।
जय माता दी॥ जय माता दी॥
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये, मेहरा वालिये॥
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
मेरी अखियों के सामने ही रहना
मेरी अखियों के सामने ही रहना,
माँ शेरों वाली जगदम्बे।
!! मेरी अखियों के सामने… !!
हम तो चाकर मैया तेरे दरबार के,
भूखे हैं हम तो मैया बस तेरे प्यार के !!
!! मेरी अखियों के सामने… !!
विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ,
चरणों से हमको कभी करना ना दूर माँ !!
!! मेरी अखियों के सामने… !!
मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना,
शेरों वाली जगदम्बे आँचल में मुझे छिपा लेना !!
!! मेरी अखियों के सामने… !!
तुम हो शिव जी की शक्ति मैया शेरों वाली,
तुम हो दुर्गा हो अम्बे मैया तुम हो काली !!
बन के अमृत की धार सदा बहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे !!
!! मेरी अखियों के सामने… !!
तेरे बालक को कभी माँ सबर आए,
जहाँ देखूं माँ तू ही तू नज़र आये !!
मुझे इसके सीवे कुछ ना कहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे !!
!! मेरी अखियों के सामने… !!
देदो शर्मा को भक्ति का दान मैया जी,
लक्खा गाता रहे तेरा गुणगान मैया जी !!
है भजन तेरा भक्तो का गहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे !!
मेरी अखियों के सामने ही रहना,
माँ शेरों वाली जगदम्बे।
!! मेरी अखियों के सामने…!!
दुर्गा है मेरी मां अंबे है मेरी मां
दुर्गा है मेरी माँ,
अम्बे है मेरी माँ !!
जय बोलो जय माता दी, जय हो !!
जो भी दर पे आए, जय हो !!
वो खाली न जाए, जय हो !!
सबके काम है करती, जय हो !!
सबके दुखरे हरती, जय हो !!
मैया मेरी शेरोवाली, जय हो !!
भरदे झोली खाली, जय हो !!
मैया मेरी शेरोवाली, जय हो !!
भरदे झोली खाली जय हो !!
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ !!
सारे जग को खेल खिलाये
बिच्डो को जो खूब मिलाये
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ !!
पूरे करे अरमान जो सारे,
देती है वरदान जो सारे
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ !!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
बिहार के मधुबनी जिले से की रहने वाली हूं, लेकिन शिक्षा की शुरुआत उत्तर प्रदेश की गजियाबाद जिले से हुई। दिल्ली विश्वविद्यायलय से हिंदी ऑनर्स से ग्रेजुए...और देखें
24 November 2024 Panchang: मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि के शुभ मुहूर्त, राहुकाल समेत पूरा पंचांग यहां देखें
इन चार राशि वालों के जीवन में तबाही मचा देगा शुक्र का मकर राशि में गोचर, चेक करें कहीं आपकी राशि तो इनमें नहीं
Shani Gochar 2025: शनि के मीन राशि में गोचर से क्यों घबरा रहे हैं ज्योतिष, क्या तृतीय विश्व युद्ध की है आहट
Pradosh Vrat 2025: प्रदोष व्रत 2025, जानें जनवरी से दिसंबर तक की डेट्स
Ekadashi 2025: एकादशी व्रत 2025, जानें जनवरी से दिसंबर तक की डेट्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited