Janmashtami Live Telecast From Mathura: घर बैठे यहां देखें मथुरा-वृंदावन जन्माष्टमी की लाइव स्ट्रीमिंग
Janmashtami Live Telecast From Mathura: : वैसे तो पूरे भारत में जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन इसकी खास रौनक मथुरा-वृंदावन और इस्कॉन मंदिर में देखने को मिलती है। यहां आप घर बैठे आसानी से मथुरा जन्माष्टमी को लाइव देख सकते हैं।
Mathura Vrindavan Iskcon Janmashtami 2024 Darshan Live Streaming
Janmashtami Live Telecast From Mathura: आज पूरे देश में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। ये त्योहार हर कृष्ण भक्त के लिए खास होता है क्योंकि ये वही पावन दिन है जब धरती पर कृष्ण भगवान ने जन्म लिया था। श्री कृष्ण ने कंस का वध करके सभी को उसके अत्याचारोंं से मुक्ति दिलाई थी। धार्मिक मान्यताओं अनुसार भगवान कृष्ण का जन्म मथुरा में कंस के कारागार में हुआ था। कान्हा के जन्म के समय भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र था। इसी तिथि और नक्षत्र में हर साल जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। इस पर्व की खास रौनक मथुरा-वृंदावन में देखने को मिलती है। इस दिन कई श्रद्धालु भगवान कृष्ण की जन्मस्थली में जन्माष्टमी मनाने जाते हैं। यहां देखिए मथुरा-वृंदावन की जन्माष्टमी की लाइव स्ट्रीमिंग...
Mathura Janmashtami 2024 Live Streaming
Iskcon Sri Krishna Janmashtami 2024 Live
मथुरा में जन्माष्टमी पूजा का शुभ मुहूर्त 12 बजकर 1 मिनट से 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगा। सबसे पहले कृष्ण जी का अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद भोग लगाया जाएगा। फिर आरती की जाएगी। बता दें बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी का पर्व 27 अगस्त को मनाया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
लवीना शर्मा author
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 सा...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited