Krishna Janmashtami 2024 Mathura: मथुरा-वृंदावन और इस्कॉन मंदिर में कब मनाई जाएगी जन्माष्टमी, जानिए सही तारीख

Krishna janmashtami 2024 Date In Mathura-Vrindavan: भगवान कृष्ण की प्रिय नगरी मथुरा-वृंदावन में जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं। जानिए 2024 में मथुरा-वृंदावन और इस्कॉन मंदिरों में जन्माष्टमी कब मनाई जाएगी।

Mathura-Vrindavan Krishna janmashtami Date 2024: श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार पूरे भारत में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन इस पर्व की खास रौनक तो मथुरा और वृंदावन में ही देखने को मिलती है। माना जाता है कि भगवान कृष्ण का जन्म मथुरा में ही हुआ था और उन्होंने अपने बचपन का कुछ हिस्सा वृंदावन शहर में बिताया था। इसलिए ही मथुरा-वृंदावन में जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही भव्य तरीके से मनाया जाता है। चलिए जानते हैं इस साल मथुरा, वृंदावन, बांके बिहारी मंदिर और इस्कॉन मंदिरों में जन्माष्टमी कब मनाई जाएगी।

मथुरा में जन्माष्टमी कब है 2024 (Janmashtami 2024 In Mathura)

मथुरा में इस साल जन्माष्टमी पर्व 26 अगस्त को मनाया जाएगा। 26 अगस्त को भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में रात 12 बजे भगवान कृष्ण का अभिषेक किया जाएगा। मथुरा के मंदिरों में शाम से ही जन्माष्टमी से जुड़े कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे।

वृंदावन में जन्माष्टमी कब है 2024 (Janmashatmi 2024 In Vrindavan)

वृंदावन में जन्माष्टमी 27 अगस्त को मनाई जाएगी। यहां के बांके बिहारी मंदिर में 27 अगस्त की रात 12 बजे भगवान कृष्ण का अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद मंगला आरती होगी और भगवान को भोग लगाया जाएगा।

इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी कब मनाई जाएगी (Janmashtami 2024 Iskcon)

इस्कॉन मंदिरों में जन्माष्टमी 26 अगस्त को ही मनाई जाएगी। यहां रात 12 बजे भगवान कृष्ण का अभिषेक किया जाएगा।
End Of Feed