May Ekadashi Vrat 2024 List: मई के महीने में कब- कब रखा जाएगा एकादशी का व्रत, यहां नोट करें सही डेट और शुभ मुहूर्त

May Ekadashi Vrat 2024 List: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का अपना खास महत्व है। इस व्रत को सभी व्रतों में श्रेष्ठ माना गया है। एकादशी का व्रत करने से साधक को पापों से मुक्ति मिल जाती है। ऐसे में आइए जानते हैं मई के महीने में कब- कब रखा जाएगा एकादशी का व्रत। नोट करें डेट, शुभ मुहूर्त।

May Ekadashi Vrat 2024 List

May Ekadashi Vrat 2024 List: एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित व्रत होता है। इस दिन पूरे विधि- विधान के साथ भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। हर महीने में दो एकादशी की तिथियां पड़ती है। एक एकादशी तिथि कृष्ण पक्ष में और दूसरी एकादशी शुक्ल पक्ष में पड़ती है। हर एकादशी का अपना एक विशेष महत्व होता है। एकादशी का व्रत करने से साधक को उत्तम फल की प्राप्ति होती है। मई के महीने में वरुथिनी और मोहिनी एकादशी व्रत रखे जाते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं ये दोनो एकादशी व्रत कब- कब रखे जाएंगे।

May Ekadashi Vrat 2024 Date (मई एकादशी व्रत डेट2024)

वरुथिनी एकादशी डेट 2024 शुभ मुहूर्त (Varuthini Ekadashi Vrat Date 2024)

वरुथिनी एकादशी का व्रत हर साल वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन रखा जाता है। इस साल पंचांग के अनुसार एकादशी तिथि की शुरुआत 03 मई को रात 11 बजकर 24 मिनट पर होगी। वहीं इस तिथि का समापन 4 मई को रात को 08 बजकर 38 मिनट पर होगा। ऐसे में उदयातिथि के अनुसार ये व्रत 4 मई को रखा जाएगा।

मोहिनी एकादशी डेट 2024 शुभ मुहूर्त (Mohaini Ekadashi Date Vrat 2024)

मोहिनी एकादशी का व्रत वैशाख महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के दिन रखा जाता है। इस साल शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के शुरुआत 18 मई को सुबह 11 बजकर 22 मिनट पर होगी। वहीं इस तिथि का समापन 19 मई को दोपहर 01 बजकर 50 मिनट पर होगा। ऐसे में ये व्रत 19 मई को रखा जएगा।

End Of Feed