May Vinayak Chaturthi 2024 Date: मई के महीने में कब है विनायक चतुर्थी, नोट करें सही तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व

Vinayak Chaturthi 2024 Date:विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है। ये व्रत हर महीने चतुर्थी तिथि पर रखा जाता है। ऐसे में आइए जानें मई महीने के की विनायक चतुर्थी कब है।

Vinayak Chaturthi 2024 Date

Vinayak Chaturthi 2024 Date

May Vinayak Chaturthi 2024 Date:विनायक चतुर्थी का व्रत भगवान गणेश जी को समर्पित है। इस बप्पा की पूजा- अर्चना पूरे विधि- विधान के साथ की जाती है। शास्त्रों में भगवान गणेश को प्रथम पूज्य देव माना गया है। इनकी पूजा के बिना कोई भी मांगलिक काम पूरा नहीं होती है। चतुर्थी तिथि के दिन व्रत रखने से और भगवान गणेश जी की पूजा करने से साधक को शुभ फल की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही उसकी सारी बाधाएं भी दूर हो जाती है। ऐसे में आइए जानें विनायक चतुर्थी की डेट और महत्व।

Bhishma Niti

Vinayak Chaturthi 2024 Date (मई विनायक चतुर्थी डेट 2024)हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 11 मई को सुबह 02 बजकर 50 मिनट पर होगी। इसके साथ ही इस तिथि का समापन 12 मई को सुबह 2 बजे होगा। ऐसे में ये व्रत 11 मई 2024 को रखा जाएगा।

विनायक चतुर्थी पूजा मुहूर्त (Vinayak Chaturthi 2024 Shubh Muhurat)विनायक चतुर्थी पूजा समय - 10:57 ए एम से 01:39 पी एम

चतुर्थी तिथि प्रारम्भ - 02:50 ए एम, मई 11

चतुर्थी तिथि समाप्त - 02:03 ए एम, मई 12

Vinayak Chaturthi Puja Vidhi (विनायक चतुर्थी पूजा विधि)विनायक चतुर्थी के दिन सुबह स्नना के बाद व्रत का संकल्प लें।

उसके बाद घर के मंदिर में गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें।

फिर दूर्वा, अक्षत,चंदन और पान सुपारी बप्पा को अर्पित करें।

उसके बाद कथा का पाठ करें और मंत्रों का जाप करें।

अंत में गणेश जी की आरती करें और भोग लगाएं।

शाम के समय चंद्र देव को अर्घ्य अर्पित करें।

Vinayak Chaturthi Importance ( विनायक चतुर्थी महत्व)हिंदू धर्म में विनायक चतुर्थी के व्रत का बहुत महत्व है। इस दिन का व्रत रखने से और गणेश भगवान की पूजा करने से साधक को संतान सुख की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही साधक के सारे काम बिना किसी विघ्न बाधा के पूरे होते हैं। इस व्रत को करने से साधक पर सदा बप्पा कृपा बनी रहती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited