Meera Bai Jayanti 2024: मीरा बाई की जयंती पर जानें उनसे जुड़ी खास बातें, यहां पढ़ें उनका जीवन परिचय

Meera Bai Jayanti 2024: मीर बाई जयंती आश्विन माह की पूर्णिमा तिथि पर मनाई जाती है। इस साल इनकी जयंती 17 अक्तूबर 2024 को मनाई जा रही है। आइए जानें इनके जीवन से जुड़ी खास बातें।

Meera Bai Jayanti 2024
Meera Bai Jayanti 2024: मीरा बाई हिंदी साहित्य की सबसे महान कवयित्री में एक मानी जाती है। ये भक्तिकाल की प्रमुख कवयित्री थीं। इन्होंने अपना सारा जीवन कृष्ण की भक्ति में लीन कर दिया। बचपन से ही मीरा को कृष्ण से प्रेम हो गया था और उनको अपना पति मनाने लगीं थीं। मीरा बाई जयंती का दिन मीरा बाई के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। मीरा बाई जयंती के दिन भगवान कृष्ण के उपासक मीरा बाई की जंयती बहुत धूमधाम के साथ मनाते हैं। इस दिन कृ्ष्ण मंदिरों में मीरा बाई के पदों के गायन का आयोजन किया जाता है। आइए जानते हैं मीरा बाई की जयंती पर उनसे जुड़ी खास बातें।

मीरा बाई जीवन परिचय

गिर‍िधर के दर्श को दीवानी म‍ीराबाई
ह‍िन्‍दी पद साहित्‍य और भक्‍त‍ि काल की प्रमुख कवयित्री‍ मीराबाई का जीवन कृष्‍ण के भक्‍त‍ि रस में ही व‍िल‍िन रहा है। कृष्‍ण भक्‍त‍ि में लीन मीराबाई ने समाज और लोक-लाज की परवाह क‍िए बगैर अपने प्रभु की ऐसी भक्ति जो यु्ग-युगांतर तक अमर हो गया। आज मीराबाई जयंती पर पढ़े उनकी संक्षिप्त जीवन यात्रा।
End Of Feed