Budh Gochar 2024: नवंबर के अंत में बुध करेंगे गोचर, इन राशियों के जीवन में मचाएंगे तहलका

Budh Gochar 2024: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार माना जाता है। ये बुद्धि, ज्ञान और वाणी के कारक माने जाते हैं। नवंबर के महीने में बुध गोचर करेंगे। ऐसे में आइए जानते हैं कि बुध के गोचर से किन राशि वालों की परेशानी बढ़ सकती है।

Budh Gochar 2024

Budh Gochar 2024: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को मिथुन और कन्या राशि का स्वामी माना जाता है। बुध ग्रह को वाणी और बुद्धि का कारक माना जाता है। जिनकी कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति मजबूत होती है। उन लोगों बहुत सारी तरक्की मिलती है। वहीं जब ये नकारात्मक होते हैं तो जातक को बहुत सारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ज्योतिष गणना के अनुसार ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह नवंबर के महीने में गोचर करेंगे। बुध ग्रह 26 नवंबर 2024 को सुबह 7.39 मिनट पर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे। बुध के इस राशि में प्रवेश करने का असर सारी12 राशियों पर पड़ेगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि बुध गोचर से किन राशि के जातक को परेशानी झेलनी पड़ेगी।

इन राशियों को झेलनी होगी मुसीबतमेष राशि

बुध गोचर से मेष राशि के जातक को बहुत सारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आपके काम में बाधाएं उत्पन्न हो सकती है। करियर में भी उतार चढ़ाव आ सकता है। मेहनत करने के बाद भी आपको सफलता नहीं मिलेगी। जीवनसाथी के साथ भी संबंध बिगड़ सकते हैं।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातक को बुध गोचर से बिजनेस में हानि का सामना करना पड़ सकता है। लाइफ पार्टनर के साथ बहस होने की आशंका बढ़ सकती है। सेहत संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। पेट की दिक्कत आपको परेशान कर सकती है। नौकरी करने वाले लोगों को कार्य स्थल पर समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

End Of Feed