Christmas Inspirational Messages: क्रिसमस की शुभकामनाएं देने के लिए अपनों को भेजे यें धार्मिक और मोटिवेशनल संदेश और कोट्स
Merry Christmas 2023 Inspirational, Spiritual Quotes 2023 (क्रिसमस प्रेरणादायक, आध्यात्मिक कोट्स 2023): खुशियां और प्यार बांटने का दिन क्रिसमस हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है। इस दिन लोग एक-दूसरे को उपहार देते हैं। साथ ही सोशल मीडिया के जरिए शुभकामना संदेश भी शेयर किए जाते हैं। यहां देखें क्रिसमस के विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस।
Merry Christmas Wishes 2023 In Hindi
क्रिसमस की बधाई देने लोग एक-दूसरे के घर जाते हैं। जो घर नहीं जा सकते वो वॉट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से शुभकामना संदेश भेदते हैं (Christmas Wishes In Hindi)। यहां आप देखेंगे क्रिसमस के धार्मिक और मोटिवेशनल संदेश जो आपके अपनों का दिल जीत लेंगे।
संबंधित खबरें
Merry Christmas 2023 Spiritual Wishes In Hindi
-देवदूत बनकर कोई आएगा
सारी आशाएं तुम्हारी
पूरी करके जायेगा
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर
तौफे खुशियों के दे जायेगा!
मैरी क्रिसमस 2023
-क्रिसमस का ये प्यारा त्योहार
जीवन में लाएं खुशियां अपार
सांता क्लॉस आए आपके द्वार
शुभकामना हमारी करें स्वीकार
मैरी क्रिसमस 2023
-इस क्रिसमस जीवन खुशियां से भरा हो
बिल्कुल क्रिसमस-ट्री की तरह हो
भविष्य आपका हमेशा रहे खुशहाल
तारों की तरह चमकता आपका रास्ता हो
मैरी क्रिसमस 2023
-ईश्वर से क्या मांगू तुम्हारे लिए, हमेशा खुशियाँ हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह!
मैरी क्रिसमस 2023
यीशु के अनमोल विचार (Inspiring Christmas Bible Verses and Beautiful Scriptures
यीशु के अनमोल विचार- एक-दूसरे से प्रेम करो
यीशु ने कहा कि मैं तुम्हें एक नया आदेश देता हूं कि एक-दूसरे से प्रेम करो। जैसे मैंने तुमसे प्रेम किया है। एक-दूसरे से प्रेम करो।
यीशु के अनमोल विचार- अपनी आत्मा को खोने की पीड़ा
उस व्यक्ति को भला क्या फायदा, जिसे अगर पूरी दुनिया मिल जाए लेकिन अपनी आत्मा को खोने की पीड़ा सहनी पड़े।
यीशु के अनमोल विचार- उनकी प्रशंसा होगी
उनको जो खुद की प्रशंसा करते हैं उनको विनम्र किया जाएगा और जो खुद को विनम्र करते हैं उनकी प्रशंसा होगी।
यीशु के अनमोल विचार- मैं भी तुमसे प्रेम करूंगा
यीशु ने कहा कि जिस तरह से मेरे पिता ने मुझसे प्रेम किया है ठीक उसी प्रकार से मैंने भी तुमसे प्रेम किया है।
यीशु के अनमोल विचार-ऐसे आपको मिल जाएगा स्वर्ग का खजाना
अगर आप एकदम सही होना चाहते हो तो जाओ अपनी सारी सम्पत्ति को गरीबों मे बांट दो। तुम्हें स्वर्ग का खजाना मिल जाएगा।
यीशु के अनमोल विचार- ये है सबसे बड़ा सत्य
मैं आपको एक सच बताता हूं…एक अमीर व्यक्ति के लिए स्वर्ग में प्रवेश करने से आसान काम तो ऊंट का सुई के छेद से निकलना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें
Rashifal 2025 In Hindi: सभी 12 राशियों के लिए नया साल कैसा रहेगा, यहां जानिए मेष से मीन तक का वार्षिक राशिफल 2025
Tulsi Pujan Diwas 2024 Wishes In Hindi: तुलसी पूजन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए अपनों को भेजें ये शानदार मैसेज
Tulsi Pujan Diwas 2024, Wishes Quotes in Sanskrit: महाप्रसाद जननी, सर्व सौभाग्यवर्धिनी...तुलसी पूजन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं इन संस्कृत
Veer Bal Diwas 2024: कब और क्यों मनाते हैं वीर बाल दिवस, क्या है साहिबजादों की शहादत का इतिहास, जानें इस दिन का महत्व
Paush Purnima 2025 Date: साल 2025 में पौष पूर्णिमा कब है? जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited