होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Motivational Quotes: मकान दीवारों से बनता है और घर दिल से, मोरारी बापू के 15 मोटिवेशनल कोट्स

Motivational Quotes In Hindi By Morari Bapu: कभी किसी दूसरे की तरह बनने की कोशिश मत करो, हर व्यक्ति क अपनी अपनी पहचान होती हैं...मोरारी बापू के ये अनमोल विचार आपका जीवन बदल देंगे। यहां देखें मोटिवेशनल और प्रेराणादाय कोट्स (Inspirational Quotes)।

morari bapu ke suvicharmorari bapu ke suvicharmorari bapu ke suvichar

Motivational Quotes By Morari Bapu In Hindi

Morari Bapu Motivational Quotes: मोरारी बापू एक आध्यात्मिक गुरु तथा कथावाचक हैं। ये राम कथा करते हैं इन्होंने भारत ही नहीं पूरे विश्व में कई अलग-अलग देशों में राम कथा का आयोजन करवाया है। इतना ही नहीं ये दान के मामले में भी आगे रहते हैं। इनकी कथाओं को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से लेकर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) तक इनके भक्त हैं। इनकी प्रेरणादायक बातें हर किसी को इनकी तरफ आकर्षित कर लेती हैं। यहां आप जानेंगे मोरारी बापू के जीवन बदल देने वाले अनमोल विचार (Morari Bapu Life Changing Quotes)।

Motivational Quotes For life In Hindi

फूल एकांत में खिलता है

व्यक्ति के अंतःकरण का फूल भी एकांत में ही खिलता है।

इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपना एकांत संभालना चाहिए।

End Of Feed