Muharram Quotes In Hindi: सिर गैर के आगे न झुकाने वाला और नेजे पर भी कुरान सुनाने वाला...मुहर्रम पर अपनों को भेजें ये शायरी और कोट्स

Muharram Quotes And Shayari In Hindi: इस साल 10 मुहर्रम का दिन 17 जुलाई को मनाया जाएगा। इस अवसर पर हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों के द्वारा दी गई कुर्बानी को याद करते हुए अपने साथियों को ये शायरी और कोट्स जरूर भेजें।

Muharram Quotes And Shayari In Hindi

Muharram Quotes And Shayari In Hindi

Muharram Quotes And Shayari In Hindi: इस्लाम में 10 मुहर्रम का दिन बेहद महत्वपूर्ण होता है जिसे आशूरा के नाम से भी जाना जाता है। कहते ये वही दिन है तब हजरत इमाम हुसैन इंसानियत की रक्षा के लिए अपने परिवार और दोस्तों के साथ कर्बला की जंग में शहीद हो गए थे। ऐसे में इस मौके पर हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत को याद करते हुए एक-दूसरे को ये मैसेज, कोट्स और शायरी जरूर भेजें।

10 Muharram Ki Dua

Muharram Quotes In Hindi

-सजदे से कर्बला को बंदगी मिल गई, सब्र से उम्‍मत को ज़‍िंदगी मिल गई, एक चमन फातिमा का गुज़रा, मगर सारे इस्‍लाम को ज़‍िंदगी मिल गई, Youm-E-Ashura

-क्या जलवा कर्बला में दिखाया हुसैन ने

सजदे में जाकर सिर कटाया हुसैन ने

नेजे पे सिर था और ज़ुबान पे आयतें

कुरान इस तरह सुनाया हुसैन ने

Youm-E-Ashura

-कर्बला की जमीं पर खून बहा,

कत्लेआम का मंजर सजा,

दर्द और दुखों से भरा था सारा जहां

लेकिन फौलादी हौसले को शहीद का नाम मिला

Youm-E-Ashura

Muharram Shayari in hindi

  • कर्बला की शहादत इस्लाम बना गयी, खून तो बहा था लेकिन कुर्बानी हौसलों की उड़ान दिखा गयी।
  • जन्नत की आरजू में कहा जा रहे है लोग, जन्नत तो कर्बला में खरीदी हुसैन ने, दुनिया-ओ-आखरत में रहना हो चैन सूकून से तो जीना अली से सीखे और मरना हुसैन से।
  • सिर गैर के आगे न झुकाने वाला और नेजे पर भी कुरान सुनाने वाला, इस्लाम से क्या पूछते हो कौन है हुसैन, हुसैन है इस्लाम को इस्लाम बनाने वाला।
  • कर्बला की कहानी में कत्लेआम था लेकिन हौसलों के आगे हर कोई गुलाम था, खुदा के बन्दे ने शहीद की कुर्बानी दी इसलिए उसका नाम पैगाम बना।
Muharram Significance In Hindi

-लुटा के अपने घर-बार कर्बला में,

हुसैन ने जमाने को इंसानियत का सबक दिया।

कर्बला की रूहानी जमीं पे, हुसैन का है नाम,

जो वफा का पैगाम लाए, उसे हुसैन कहते हैं।

-मुहर्रम के मौके पर याद करो वो कुर्बानी

जो सिखा गया सही मतलब इस्लाम की

जमाना हुसैन का सर दे के दो जहां की हुकूमत खरीद

ली महंगा पड़ा यजीद को सौदा हुसैन का।

-जिसने हक के लिए सिर कटाया, उस हुसैन को सलाम हमारा। कर्बला की जमीं पे जो लहू बहा, हुसैन का, उसकी हर बूंद ने, जमाने को रास्ता दिखाया। oum-E-Ashura 2024

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लवीना शर्मा author

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited