Muharram Quotes In Hindi: सिर गैर के आगे न झुकाने वाला और नेजे पर भी कुरान सुनाने वाला...मुहर्रम पर अपनों को भेजें ये शायरी और कोट्स

Muharram Quotes And Shayari In Hindi: इस साल 10 मुहर्रम का दिन 17 जुलाई को मनाया जाएगा। इस अवसर पर हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों के द्वारा दी गई कुर्बानी को याद करते हुए अपने साथियों को ये शायरी और कोट्स जरूर भेजें।

Muharram Quotes And Shayari In Hindi

Muharram Quotes And Shayari In Hindi: इस्लाम में 10 मुहर्रम का दिन बेहद महत्वपूर्ण होता है जिसे आशूरा के नाम से भी जाना जाता है। कहते ये वही दिन है तब हजरत इमाम हुसैन इंसानियत की रक्षा के लिए अपने परिवार और दोस्तों के साथ कर्बला की जंग में शहीद हो गए थे। ऐसे में इस मौके पर हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत को याद करते हुए एक-दूसरे को ये मैसेज, कोट्स और शायरी जरूर भेजें।

Muharram Quotes In Hindi

-सजदे से कर्बला को बंदगी मिल गई, सब्र से उम्‍मत को ज़‍िंदगी मिल गई, एक चमन फातिमा का गुज़रा, मगर सारे इस्‍लाम को ज़‍िंदगी मिल गई, Youm-E-Ashura

End Of Feed