मूलांक 2 वार्षिक अंक राशिफल 2025 (Mulank 2 Yearly Numerology Horoscope 2025): जानिए महीने की 2, 11, 20 और 29 तारीख में जन्मे लोगों के लिए नया साल कैसा रहेगा

मूलांक 2 वार्षिक अंक राशिफल 2025, Ank Jyotish Date Of Birth Mulank 2 Yearly Numerology Predictions, Mulank 2 Yearly Numerology Horoscope 2025 in Hindi: मूलांक 2 के टेक्निकल, सिनेमा, टीवी, मैनेजमेंट तथा बैंकिंग फील्ड से जुड़े लोगों के लिए नया साल काफी बेहतर रहेगा। लेकिन स्वास्थ्य का थोड़ा ध्यान रखना होगा।

Mulank 2 Yearly Horoscope 2025

मूलांक 2 वार्षिक अंक राशिफल 2025, Ank Jyotish Date Of Birth Mulank 2 Yearly Numerology Predictions, Mulank 2 Yearly Numerology Horoscope 2025 in Hindi: जिस भी जातक का जन्म किसी भी वर्ष के किसी भी माह की दिनांक 02, 11, 20 या 29 को हुआ है- वो अंक 02 के जन्मांक में आएंगे। अंक 02 का स्वामी ग्रह चन्द्रमा है। चन्द्रमा अध्यात्म व आत्मबल में वृद्धि करता है। जॉब, व्यवसाय व राजनीति में सफलता देता है। आध्यात्मिक प्रसिद्धि प्रदान करता है। चन्द्रमा से इन जातकों को धन तथा धर्म दोनों प्रदान होता है। यह चल तथा अचल संपत्ति देता है। इस अंक के जातक सुन्दर शरीर वाले तथा जीवन में बहुत सफल होते हैं। फिल्म, पत्रकारिता, सिविल सेवा, राजनीति, प्रबंधन तथा मेडिकल संबंधित व्यवसाय में यह जातक बहुत ही सफल होते हैं। इस वर्ष जन्मांक 02 के जातक सफलता के नए आयाम गढ़ेंगे। व्यवसाय तथा जॉब में सफल रहेंगे। यह वर्ष इनका उन्नतिकारक है। 2025 अंक 09 से प्रभावित रहेगा जिसा स्वामी ग्रह मंगल है।

जन्मांक 02 करियर राशिफल 2025

यह वर्ष जॉब व व्यवसाय के लिए उन्नतिकारक है। 18 फरवरी से 09 जून तक जॉब में विशेष प्रोग्रेस का समय है। टेक्निकल, सिनेमा, टीवी, मैनेजमेंट तथा बैंकिंग फील्ड से जुड़े लोग इस साल खूब सफल रहेंगे। इस वर्ष जनवरी, फरवरी, अगस्त व नवम्बर माह में जॉब में परिवर्तन दिखा रहा है। मीडिया व बैंकिंग सेवा से जुड़े जातक बहुत ही सफल रहेंगे। बिजनेस के लिए थोड़ा उतार-चढ़ाव का समय है। 18 अप्रैल बाद का समय बहुत शानदार है। यदि जॉब चेंज करना चाहते हैं तो 2025 बहुत बेहतर साल है।

जन्मांक 02 स्वास्थ्य राशिफल 2025

यह वर्ष हेल्थ की दृष्टि से 09 अप्रैल के बाद बहुत ही बहुत बेहतर रहेगा। 18 जनवरी व अप्रैल माह में लीवर, रक्त विकार या शुगर से समस्या आ सकती है। ब्लड प्रेशर तथा हार्ट के मरीजों को इस दौरान सावधान रहना होगा। वाहन प्रयोग के प्रति सितम्बर में सचेत रहें। बाकी स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा।

End Of Feed