मूलांक 4 वार्षिक अंक राशिफल 2025 (Mulank 4 Yearly Numerology Horoscope 2025): जानिए महीने की 4, 13, 22 और 31 तारीख में जन्मे लोगों के लिए नया साल कैसा रहेगा
मूलांक 4 वार्षिक अंक राशिफल 2025, Ank Jyotish Date Of Birth Mulank 4 Yearly Numerology Predictions, Mulank 4 Yearly Numerology Horoscope 2025 in Hindi: मूलांक 4 वालों को नए साल में ऑफिस की तरफ से विदेश जाने का अवसर प्राप्त होगा। आईटी, मीडिया तथा मैनेजमेंट फील्ड के जातकों के लिए 13 मार्च के बाद का समय बहुत अनुकूल है।
Mulank 4 Yearly Numerology Horoscope 2025
मूलांक 4 वार्षिक अंक राशिफल 2025, Ank Jyotish Date Of Birth Mulank 4 Yearly Numerology Predictions, Mulank 4 Yearly Numerology Horoscope 2025 in Hindi: अंक 04 का स्वामीग्रह राहु है। जिस जातक का जन्म किसी भी माह तथा वर्ष में 4,13 या 22 को हुआ है वो अंक 04 के जन्मांक के प्रभाव में आएंगे। इस अंक के जातक तकनीकी तथा प्रबंधकीय फील्ड में बहुत सफल होते हैं। वे बहुत ही धार्मिक तथा आध्यात्मिक होते हैं। जिस भी कार्य को हाथ में लेते हैं, उसको अंजाम तक पहुंचा कर के ही मानते हैं। ऐसे लोग धार्मिक गुरु होते हैं या विद्यालयों के कुशल प्रबंधक होते हैं। राजनीति के लिए यह अंक बहुत अनुकूल है। बैंकिंग, मीडिया, सिविल सेवा तथा न्यायिक सेवा में भी इस अंक के लोग उच्च पदों को प्राप्त करते हैं। ग्रहों की बात करें तो शनि, शुक्र तथा बुध इसके परम मित्र हैं। अंक 08 इसका सबसे प्रिय मित्र अंक है। ऐसे जातक का शुभ रत्न गोमेद है। 2025 का स्वामी अंक 09 का स्वामी मंगल है। अंक 04 का 2025 का वार्षिक अंकफल निम्नवत है।
जन्मांक 04 स्वास्थ्य राशिफल 2025
स्वास्थ्य सुख में मंगल तथा केतु 2025 के अप्रैल व जुलाई माह में थोड़ी परेशानी उत्पन्न कर सकता है। 18 फरवरी से 09 मार्च तक हेल्थ के प्रति सचेत रहें। हड्डी तथा बीपी की समस्या के आसार लग रहे हैं। शुगर तथा बीपी के मरीजों के लिए नवंबर का महीना कष्टप्रद है। फिलहाल स्वास्थ्य सुख उत्तम रहेगा।
जन्मांक 04 करियर राशिफल 2025
अंक 04 राहु व 09 मंगल का अंक है। लॉ, एमबीए व तकनीकी फील्ड के छात्र सफलता की प्राप्ति करेंगे। ऑफिस की तरफ से विदेश जाने का अवसर प्राप्त होगा। आईटी, मीडिया तथा मैनेजमेंट फील्ड के जातकों के लिए 13 मार्च के बाद का समय बहुत अनुकूल है। 18 अप्रैल से 13 अगस्त के बीच पदोन्नति या जॉब चेंज के अवसर बन सकते हैं। फिल्म तथा टीवी इंडस्ट्री से संबंधित जातक लाभान्वित होंगे। व्यवसाय में सफलता के संकेत मिल रहे हैं। शुभ मंगल के लिए श्री सूक्त का पाठ करना लाभदायी होगा।
जन्मांक 04 लव लाइफ और दाम्पत्य जीवन राशिफल 2025
इस अंक की लव लाइफ इस साल सफल रहेगी। अंक 04 को अंक 06 का सपोर्ट है। इससे दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा। जीवन साथी को फरवरी, सितम्बर तथा नवम्बर में स्वास्थ्य से परेशानी हो सकती है। आप जिसको पसंद करत हैं, उससे इस साल विवाह तय होना मुमकिन है। इसके लिए जनवरी से 18 मार्च तक तथा फिर 13 मई से 18 जुलाई तक का समय अनुकूल है। आपकी लव लाइफ के लिए जनवरी से मार्च तक का समय ठीक है।
जन्मांक 04 आर्थिक राशिफल 2025
यह वर्ष यानी 2025 आपको बहुत ही धन व संपदा देगा। वाहन व मकान खरीदने के भी संयोग हैं। फरवरी, मई, जून तथा नवम्बर में बहुत बेहतर आर्थिक स्थिति रहेगी। अंक 04 जो है, वो 06 व 05 का मित्र है। आर्थिक उन्नति को शुक्र व बुध का सपोर्ट रहेगा।
जन्मांक 04 का 2025 में शुभ समय
09 फरवरी से 13 जुलाई तक, 18 सितम्बर से 27 नवम्बर तक का समय शुभ है।
जन्मांक 04 के 2025 के लिए उपाय
श्री कृष्ण उपासना करें। प्रतिदिन श्री सूक्त का पाठ करें। बुधवार को भैरो पूजा करें। उड़द व तिल का दान करते रहें। बड़े भाई का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें। प्रत्येक बुधवार गणेश भगवान को दूर्वा व मोदक अर्पित करें। गाय को पालक खिलाएं।
राशि अनुसार वार्षिक राशिफल 2025
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें
वृश्चिक वार्षिक राशिफल 2025 (Scorpio Yearly Horoscope): नए साल में वृश्चिक जातकों को शनि ढैय्या से मिलेगी मुक्ति, अटके हुए काम होंगे पूरे, लेकिन इन चीजों को लेकर रहें सावधान
Aaj Ka Panchang 16 December 2024: पंचांग से जानिए पौष मास की प्रतिपदा के दिन पूजा का मुहूर्त, कब से कब तक रहेगा राहुकाल
मेष वार्षिक राशिफल 2025 (Aries Yearly Horoscope): मेष राशि वालों के लिए नया साल रहेगा शानदार, पैसों की नहीं होगी कमी, लेकिन इन चीजों को लेकर रहें सतर्क
15 दिसंबर 2024 को सूर्य के गोचर से चमकेगी इन 7 राशियों की किस्मत, पैसों की होगी बरसात!
Kharmas 2024 Start Date And Time: खरमास कब से कब तक रहेगा, जानिए इस दौरान क्या नहीं करना चाहिए
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited