Mulank 9, 2025 Prediction In Hindi: मूलांक 9 वालों के लिए सबसे शानदार रहेगा नया साल, हर काम में मिलेगी सफलता
Mulank 9, 2025 Prediction In Hindi, मूलांक 9 अंक राशिफल 2025, Mulank 9 Numerology Horoscope 2025, Mulank 9 Yearly Numerology Horoscope 2025 in Hindi: वर्ष 2025 मूलांक 9 वालों के लिए खास रहेगा। इस साल आपके सारे सपने पूरे होंगे। जो भी काम आपके लंबे समय से रूके थे वो बनने लगेंगे।
Mulank 9, 2025 Prediction In Hindi
Mulank 9, 2025 Prediction In Hindi, मूलांक 9 अंक राशिफल 2025, Mulank 9 Numerology Horoscope 2025, Mulank 9 Yearly Numerology Horoscope 2025 in Hindi: जिस भी जातक का जन्म किसी भी वर्ष किसी भी माह दिनांक 09,18 या 27 को हुआ है वो अंक 09 के जन्मांक में आएंगे। अंक 09 का स्वामी ग्रह मंगल है। मंगल आत्मबल में वृद्धि करता है। राजनीति में सफलता देता है। यह प्रसिद्धि प्रदान करता है। भूमि तथा धन प्रदान करता है। यह चल तथा अचल संपत्ति देता है। इस अंक के जातक सुन्दर शरीर वाले तथा जीवन में बहुत सफल होते हैं। सेना, पुलिस, सिविल सेवा, राजनीति, प्रबंधन तथा जमीन सम्बंधित व्यवसाय में यह जातक बहुत ही सफल होते हैं। इस वर्ष जन्मांक 09 के जातक सफलता के नए आयाम गढ़ेंगे। व्यवसाय तथा जॉब में सफल रहेंगे। यह वर्ष इनका उन्नति कारक है। 2025 अंक 09 से प्रभावित रहेगा। 09 का स्वामीग्रह मंगल है।
मूलांक 9 का स्वास्थ्य 2025 (Mulank 9 Health Rashifal 2025)
इस वर्ष 2025 में 09 जनवरी से 18 फरवरी फिर 09 मार्च से 18 अप्रैल तक का समय हेल्थ की दृष्टि से बहुत बेहतर रहेगा। मई व जून में रक्त विकार या नेत्र से समस्या आ सकती है। ब्लड प्रेशर तथा शुगर के लोग एलर्ट रहेंगे। वाहन प्रयोग के प्रति 15 नवम्बर से 16 दिसंबर तक सचेत रहने का है।
मूलांक 9 करियर 2025 (Mulank 9 Career Rashifal 2025)
यह वर्ष 2025, जॉब में मार्च, सितम्बर व दिसम्बर में विशेष प्रोग्रेस का है। मीडिया, फ़िल्म, टीवी, मैनेजमेंट तथा बैंकिंग फील्ड जे सम्बद्ध लोग खूब सफल रहेंगे। इस वर्ष मार्च व मई माह में जॉब में परिवर्तन दिखा रहा है। बैंकिंग व प्रशासनिक सेवा जे जुड़े जातक बहुत ही सफल रहेंगे। 27 जनवरी से 15 अप्रैल तक का समय थोड़ा संघर्ष का है। 18 मार्च से 27 नवम्बर तक का समय बहुत शानदार है। यदि जॉब चेंज करना चाहते हैं तो अप्रैल से सितम्बर तक का समय बेहतर है।
मूलांक 9 प्रेम और वैवाहिक जीवन 2025 (Mulank 9 Love Life 2025)
आपकी लव लाइफ बहुत शानदार रहेगी। इस वर्ष मई से नवम्बर के मध्य प्रेम की परिणती विवाहयोग्य जातकों के लिये विवाह में है। आपका वैवाहिक जीवन इस वर्ष बहुत ही बेहतर रहेगा।
मूलांक 9 आर्थिक जीवन 2025 (Mulank 9 Finance Rashifal 2025)
वर्ष 2025 धन की प्राप्ति व निवेश दोनों का है। इस वर्ष आप मार्च, जून व नवम्बर माह में जमीन या मकान खरीद सकते हैं। इस जन्मांक के जातक जो व्यवसाय में हैं व्यवसाय में नवीन कार्य से प्रसन्न रहेंगे।
मूलांक 9 शुभ समय 2025 (Mulank 9 Shubh Samay 2025)
2025 में जनवरी, फरवरी,जून, सितम्बर तथा नवम्बर का माह शुभ है।
मूलांक 9 उपाय 2025 (Mulank 9 Upay 2025)
अंक 09 के स्वामी मंगल के बीज मंत्र का जप करें। हनुमान जी की उपासना करें। लाल फलों का दान करें। हनुमानबाहुक का पाठ करें, प्रत्येक मंगलवार को सुन्दरकाण्ड का पाठ संकटों को दूर करेगा। मंगलवार को गेहूं व गुड़ का दान करते रहें। मंगल को ठीक करने के लिए बड़े भाई का सम्मान करें। हनुमान जी के साथ सूर्य उपासना भी करते रहें।
यहां देखें अंक ज्योतिष राशिफल 2025 मूलांक अनुसार (Numerology Horoscope 2025 In Hindi)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें
Mulank 6, 2025 Prediction In Hindi: करियर में मिलेगी जबरदस्त ग्रोथ, बिजनेस में होगा तगड़ा मुनाफा, जानिए अपना अंक फल 2025
Mulank 3, 2025 Prediction In Hindi: मूलांक 3 वालों को बिजनेस में मिलेगी शानदार सफलता, विदेश यात्रा का भी बन रहा संयोग, जानिए अपना वार्षिक अंक राशिफल 2025
Paush Amavasya Daan list 2024: पौष अमावस्या के दिन करें इन खास चीजों का दान, धन- धान्य में होगी वृद्धि
Mulank 2, 2025 Prediction In Hindi: मूलांक 2 वालों को करियर में मिलेगी खूब सफलता, वैवाहिक जीवन भी रहेगा शानदार, जानिए अपना वार्षिक अंक फल 2025
Mulank 7, 2025 Prediction In Hindi: जानिए मूलांक 7 वालों के करियर, स्वास्थ्य, लव, आर्थिक और पारिवारिक मामलों के लिए नया साल कैसा रहेगा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited