Nag Panchami Ke Gane 2024: नाग पंचमी के दिन सुने नाग देवता के स्पेशल भजन, यहां देखें लिरिक्स

Nag Panchami Ke Gane 2024: नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा की जाती है। इस दिन नाग देवता को प्रसन्न करने से दूध पिलाया जाता है। भजन गाए जाते हैं। यहां देखें नाग पंचमी के गाने की लिरिक्स।

Nag Panchami Ke Gane 2024

Nag Panchami Ke Gane 2024: नाग पंचमी का पर्व हर साल सावन मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन रखा जाता है। इस साल नाग पंचमी का पर्व 9 अगस्त 2024 को मनाया जा रहा है। नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा करने से और नाग देवता को दूध पिलाने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है और नाग देवता का आशीर्वाद सदा साधक पर बना रहता है। नाग पंचमी के नाग देवता के मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ जमा होती है। इस दिन नाग देवता के साथ- साथ शिव जी की पूजा भी की जाती है। नाग पंचमी के नाग देवता के भजन गाए और सुने जाते हैं। यहां देखें नाग पंचमी के स्पेशल गाने।

Nag Panchami Ke Gane 2024 (नाग पंचमी के गाने 2024)

नाग देवता की आरती लिरिक्सश्रीनागदेव आरती पंचमी की कीजै ।

तन मन धन सब अर्पण कीजै ।

नेत्र लाल भिरकुटी विशाला ।

चले बिन पैर सुने बिन काना ।

उनको अपना सर्वस्व दीजे।।

पाताल लोक में तेरा वासा ।

शंकर विघन विनायक नासा ।

भगतों का सर्व कष्ट हर लिजै।।

शीश मणि मुख विषम ज्वाला ।

दुष्ट जनों का करे निवाला ।

भगत तेरो अमृत रस पिजे।।

वेद पुराण सब महिमा गावें ।

नारद शारद शीश निवावें ।

सावल सा से वर तुम दीजे।।

नोंवी के दिन ज्योत जगावे ।

खीर चूरमे का भोग लगावे ।

रामनिवास तन मन धन सब अर्पण कीजै ।

आरती श्री नागदेव जी कीजै ।।

नाग देवता त्राहि माम् भजन लिरिक्स

नाग देवता त्राही माम त्राही माम,

End Of Feed