Nag Panchami Ki Aarti Lyrics: नाग पंचमी की आरती करने से कष्टों से मिलेगी मुक्ति

Nag Panchami Ki Aarti In Hindi: आज नाग पंचमी पर नागों की विधि विधान पूजा करें। उन्हें दूध अर्पित करें। साथ ही नाग पंचमी की व्रत कथा (Nag Panchami Ki Kahani) पढ़ने के साथ ही नाग पंचमी की आरती (Nag Panchami Ki Aarti) भी जरूर करें। ऐसा करने से आपके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाएंगे।

nag panchami ki aarti

Nag Panchami Ki Aarti In Hindi

Nag Panchami Ki Aarti In Hindi: हर साल सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। इस पर्व का हिंदू धर्म में विशेष महत्व माना गया है। इस साल नाग पंचमी 21 अगस्त को मनाई जा रही है। इस दिन कई लोग व्रत रख विधि विधान नागों की पूजा करते हैं। साथ ही नाग देवता का दूध से अभिषेक करते हैं। नाग पंचमी के दिन नाग देवता की आरती (Nag Devta Ki Aarti) करना अत्यंत शुभ होता है। यहां देखें नाग पंचमी की आरती (Nag Panchami Ki Aarti)।

Nag Panchami 2023 Puja Vidhi And Muhurat Live Update

नाग पंचमी की आरती (Nag Panchami Ki Aarti)

श्रीनागदेव आरती पंचमी की कीजै ।

तन मन धन सब अर्पण कीजै ।

नेत्र लाल भिरकुटी विशाला ।

चले बिन पैर सुने बिन काना ।

उनको अपना सर्वस्व दीजे।।

पाताल लोक में तेरा वासा ।

शंकर विघन विनायक नासा ।

भगतों का सर्व कष्ट हर लिजै।।

शीश मणि मुख विषम ज्वाला ।

दुष्ट जनों का करे निवाला ।

भगत तेरो अमृत रस पिजे।।

वेद पुराण सब महिमा गावें ।

नारद शारद शीश निवावें ।

सावल सा से वर तुम दीजे।।

नोंवी के दिन ज्योत जगावे ।

खीर चूरमे का भोग लगावे ।

रामनिवास तन मन धन सब अर्पण कीजै ।

आरती श्री नागदेव जी कीजै ।।

नाग पंचमी का महत्व (Nag Panchami Signifiacance)

नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा की जाती है साथ ही उनकी सुरक्षा का संकल्प लिए जाता है। मान्यता है इस दिन नागों की पूजा करने से परिवार को सांपों के भय से मुक्ति मिल जाती है। जिनकी कुंडली में काल सर्प दोष होता है, उनके लिए नाग पंचमी की पूजा बेहद फलदायी साबित होती है।पौराणिक मान्यता है कि इस अवसर पर नागों की प्रतिमा का दूध से अभिषेक करने से जीवन में सुख-शांति आती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited