Name Astrology: इन नाम के बच्चे होते हैं बेहद होशियार, पढ़ाई-लिखाई में रहते हैं नंबर 1

Name Astrology: यहां हम कुछ ऐसे अक्षरों के बारे में बात करेंगे जिनसें शुरू होने वाले नाम के बच्चे पढ़ाई-लिखाई में सबसे आगे रहते हैं। जानिए ये कौन से अक्षर हैं।

Name Astrology

Name Astrology: पढ़ने-लिखने में होशियार होते हैं इन 4 नाम के बच्चे

Name Astrology: भविष्य के बारे में पता करने का एक तरीका नाम ज्योतिष है। नाम ज्योतिष में आप किसी भी व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर से उसके स्वभाव, व्यक्तित्व, पसंद-नापसंद के बारे में पता कर सकते हैं। आज यहां हम जानेंगे कुछ ऐसे अक्षरों के बारे में जिनसें शुरू होने वाले नाम के बच्चे दिमाग के काफी तेज होते हैं। ये अपनी तेज बुद्धि के दम पर लाइफ में खूब नाम कमाते हैं।

कैसे होते हैं महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख में जन्मे बच्चे

A अक्षर के नाम वाले बच्चे

इस अक्षर के नाम वाले बच्चे तेज-तर्रार होते हैं। ये कोई भी चीज काफी जल्दी सीख लेते हैं। इन्हें किताबें पढ़ने का काफी शौक होता है। पढ़ाई-लिखाई में ये आगे रहते हैं। इनके अंदर जीतने का जबरदस्त जुनून होता है। ये कड़ी मेहनत और बुद्धि के दम पर अपने लक्ष्य को पाकर ही दम लेते हैं। इन्हें सरकारी नौकरी मिलने के भी काफी आसार रहते हैं।

K अक्षर के नाम वाले बच्चे

इस अक्षर से जिन बच्चों का नाम शुरू होता है वो पढ़ने लिखने में होशियार होते हैं। ये अच्छे स्टूडेंट साबित होते हैं। ये हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाते हैं। इन्हें किताबें पढ़ने का काफी शौक होता है। ये परीक्षा में हमेशा अच्छे नंबर लाते हैं। इन्हें करियर में सफलता काफी जल्दी मिल जाती है।

P अक्षर के नाम वाले बच्चे

जिन बच्चों का नाम P अक्षर से शुरू होता है वो दिमाग के काफी तेज होते हैं। ये अपनी तेज बुद्धि और कड़ी मेहनत के दम पर ऊंचा मुकाम हासिल करने में कामयाब रहते हैं। ये जिस काम को करने की ठान लेते हैं उसमें सफलता पाकर ही दम लेते हैं। इनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी कमाल का होता है।

T अक्षर के नाम वाले बच्चे

इस नाम के बच्चे भी दिमाग से तेज होते हैं। तेज दिमाग की वजह से ये कोई भी चीज जल्दी सीख लेते हैं। ये परीक्षा में अधिकतर टॉप करते हैं। ये नई-नई चीजें सीखने के शौकीन होते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited