Name Astrology: इन नाम के लोग धोखा देने में होते हैं माहिर, सोच समझकर ही करें कुछ शेयर

Name Astrology: नाम ज्योतिष से जानिए किन अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग धोखा देने में माहिर माने जाते हैं।

Name Astrology: नाम ज्योतिष से जानिए सबसे ज्यादा धोखा देने वाले लोग

Name Astrology: नाम ज्योतिष में आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे अक्षरों के नाम वाले लोगों के बारे में जो बातें इधर-उधर करने में माहिर होते हैं। इन पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल होता है। ये चाहकर भी अपने पेट में बातें नहीं पचा पाते। बातों-बातों में ये कब आपके राज उजागर कर दें इस बात का कोई अंदाजा नहीं लगा सकता। ये आसानी से दूसरों का विश्वास जीत लेते हैं। लेकिन पल भर में उन्हें धोखा भी दे देते हैं। जानिए ये किन नाम के लोग हैं।

K अक्षर

जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर K होता है वो लोग बातें करने में माहिर माने जाते हैं। किसी का भी विश्वास आसानी से जीत लेते हैं और फिर उनके सारे राज जान लेते हैं। ये इतने बातूनी होते हैं कि कब ये अपने किसी खास के राज दूसरे को बता दें इस बात का अंदाजा इन्हें खुद भी नहीं होता। ज्योतिष अनुसार इस नाम के लोगों को अपने फायदे के लिए धोखा देते भी देखा जा सकता है। क्योंकि K अक्षर के नाम वाले लोग अपने आप से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं और अपनी खुशी के लिए ये कुछ भी कर सकते हैं।

G अक्षर

जिनका नाम G लेटर से शुरू होता है वो भी धोखा देने में आगे रहते हैं। ये मीठी-मीठी बातें करके दूसरों का विश्वास आसानी से जीत लेते हैं और उनके सारे भेद जान लेते हैं। ये दूसरों की गुप्त बातें बड़ी ही आसानी से इधर-उधर कर देते हैं। जबकि ये अपनी पर्सनल बातें कभी किसी से शेयर नहीं करते। इसलिए इस नाम के लोगों पर भी विश्वास थोड़ा सोच समझकर करें। ऐसा नहीं है कि G नाम के सारे ही लोग ऐसे हों क्योंकि व्यक्ति के व्यक्तित्व पर उसकी कुंडली के ग्रहों का भी प्रभाव रहता है।

End Of Feed