Narak Chaturdashi 2023 Abhyang Snan Time 2023: नरक चतुर्दशी की पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और यम दीपक जलाने का मुहूर्त
Narak Chaturdashi 2023 Puja Vidhu, Muhurat: नरक चतुर्दशी पर भगवान हनुमान, माता काली और यमराज की पूजा का विधान है। नरक चतुर्दशी पर सुबह अभ्यंग स्नान किया जाता है और शाम में यम के नाम दीपदान किया जाता है।
Narak Chatudashi 2023 Date, Time, Puja Vidhi: नरक चतुर्दशी पर यम दीपम का मुहूर्त
Narak Chaturdashi 2023 Puja Vidhi, Muhurat, Katha: छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi 2023) कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है। पंचांग अनुसार इस बार नरक चतुर्दशी तिथि 11 नवंबर की दोपहर 1 बजकर 57 मिनट से 12 नवंबर की दोपहर 2 बजकर 44 मिनट तक रहेगी। चूंकि ये तिथि दोनों दिन रहने वाली है इसलिए नरक चतुर्दशी का त्योहार भी दोनों दिन मनाया जा सकेगा। नरक चतुर्दशी के दिन रूप निखारने के लिए अभ्यंग स्नान (Narak Chatudashi Abhyang Snan Time 2023) किया जाता है इसलिए इसे रूप चौदस (Roop Chaudas 2023 Muhurat) भी कहते हैं। उदया तिथि के अनुसार कई लोग नरक चतुर्दशी पर किए जाने वाला अभ्यंग स्नान 12 नवंबर को करेंगे। साथ ही नरक चतुर्दशी की शाम में यम के नाम का दीपक जलाने का भी विधान है। जानिए नरक चतुर्दशी पर स्नान का मुहूर्त क्या रहेगा (Narak Chatudashi Snan Time 2023) और इस दिन यम का दीपक कब निकलेगा (Yam Ka Deepak Kab Niklega 2023)।
नरक चतुर्दशी 2023 तिथि और मुहूर्त (Narak Chatudashi 2023 Date And Time)
कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि 11 नवंबर 2023 की दोपहर 01 बजकर 57 मिनट से 12 नवंबर 2023 को दोपहर 02 बजकर 44 मिनट तक रहेगी। नरक चतुर्दशी के लिए प्रदोष काल 11 नवंबर को प्राप्त हो रहा है इसलिए यम के नाम का दीपक 11 नवंबर को जलाया जाएगा तो वहीं 12 नवंबर को अभ्यंग स्नान का शुभ मुहूर्त रहेगा।
नरक चतुर्दशी 2023 पर अभ्यंग स्नान का समय (Narak Chaturdashi 2023 Abhyang Snan Time)
नरक चतुर्दशी के दिन अभ्यंग स्नान करने का मुहूर्त 12 नवंबर की सुबह 05:28 AM से 06:41 AM तक रहेगा। मान्यता है इस दिन इस विशेष स्नान को करने से रूप में निखार आता है।
नरक चतुर्दशी पर यम दीपक कब जलेगा (Narak Chatudashi Par Yam Deepak Kab Jalega)
नरक चतुर्दशी पर प्रदोष काल में यम दीपक जलाया जाता है। 11 नवंबर को यम दीपक जलाने का समय शाम 05 बजकर 32 मिनट से 6 बजकर 51 मिनट तक रहेगा।
नरक चतुर्दशी की पूजा विधि (Narak Chaturdashi Puja Vidhi)
- नरक चतुर्दशी के दिन सूर्योदय से पहले उठ जाएं और स्नान करके साफ कपड़ा पहन लें।
- फिर इस दिन शुभ मुहूर्त में यमराज, श्री कृष्ण, काली माता, भगवान शिव, हनुमान जी और विष्णु जी के वामन रूप की विधि विधान पूजा करें।
- देवताओं के सामने धूप दीप जलाएं, कुमकुम का तिलक लगाएं और उनके मंत्रों का जाप करें।
- अंत में आरती के साथ पूजा संपन्न करें।
नरक चतुर्दशी क्यों मनाई जाती है (Narak Chaturdashi Kyo Manai Jati Hai)
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर नामक असुर का वध किया था। इसलिए ही छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी के नाम से जाना जाता है। साथ ही इस दिन उबटन लगाकर स्नान किया जाता है, इसलिए इसे रूप चौदस भी कहते हैं।
नरक चतुर्दशी के उपाय (Narak Chaturdashi Ke Upay)
नरक चतुर्दशी के दिन दक्षिण दिशा में यमराज के नाम का दीपक जलाएं। इससे अकाल मृत्यु का खतरा नहींं रहेगा। दक्षिण दिशा पितरों की दिशा मानी जाती है। इसलिए इस दिशा में दीपक जलाने से पितरों का भी आशीर्वाद मिलता है।
छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी के दिन कितने दीपक जलाएं (Chhoti Diwali par Kitne Deepak Jalaye)
नरक चतुर्दशी के दिन अपने घर के बाहर कम से कम 5 या 7 दीपक जलाएं। बस इस बात का ध्यान रखना है कि दीपक की संख्या विषम में हो।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
TNN अध्यात्म डेस्क author
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited