Narak Chaturdashi 2024 Puja Vidhi, Time: नरक चतुर्दशी की पूजा कैसे की जाती है, इस दिन क्या करते हैं, जानिए क्यों मनाया जाता है ये त्योहार

Narak Chaturdashi 2024 Puja Vidhi, Time: नरक चतुर्दशी का त्योहार दिवाली से एक दिन पहले मनाया जाता है। इस दिन यम के नाम का दीपक निकाला जाता है। कहते हैं इस दिन यमराज की पूजा करने से अकाल मृत्यु के भय से छुटकारा मिल जाता है।

Narak Chaturdashi 2024 Puja Vidhi

Narak Chaturdashi (Narak Chaudas) 2024 Puja Vidhi, Time: दिवाली से एक दिन पहले नरक चतुर्दशी मनाई जाती है। इसे कई जगह पर भूत चतुर्दशी के नाम से भी मनाया जाता है। नरक चतुर्दशी के दिन अभ्यंग स्नान सर्वाधिक महत्वपूर्ण होता है। मान्यताओं के अनुसार जो इस दिन अभ्यंग स्नान करता है उसे नरक में जाने मुक्ति मिल जाती है। इस बात का ध्यान रखें कि अभ्यंग स्नान के समय उबटन के लिये तिल के तेल का उपयोग करें। चलिए आपको बताते हैं नरक चतुर्दशी की पूजा विधि, मुहूर्त और अभ्यंग स्नान का समय।

नरक चतुर्दशी 2024 तिथि व मुहूर्त (Narak Chaturdashi 2024 Date And Time)

नरक चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ - 30 अक्टूबर 2024 को 01:15 PM

नरक चतुर्दशी तिथि समाप्त - 31 अक्टूबर 2024 को 03:52 PM

End Of Feed