Naraka Chaturdashi 2022 Puja Vidhi, Muhurat: जानिए नरक चतुर्दशी का शुभ मुहूर्त, पूजा सामाग्री, मंत्र और आरती

Naraka Chaturdashi 2022 Date, Puja Vidhi, Shubh Muhurat, Time, Samagri, Mantra: नरक चतुर्दशी के दिन विधि विधान से श्री हरि भगवान विष्णु और यमदेव की पूजा अर्चना करने से अकाल मृत्यु का भय खत्म होता है तथा नरक की यातनाओं से मुक्ति मिलती है। लेकिन ध्यान रहे बिना मंत्र व आरती के पूजा पूर्ण नहीं मानी जाती है। ऐसे में मंत्रों का जप करना व आरती करना ना भूलें।

नरक चतुर्दशी 2022 तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा सामाग्री, आरती व मंत्र

मुख्य बातें
  • कल यानी 24 अक्टूबर 2022 को मनाई जाएगी नरक चतुर्दशी।
  • इस दिन यमदेव की पूजा का है विधान।
  • बिना आरती व मंत्रों के पूजा होती है अधूरी, करें इन मंत्रो का जप अकाल मृत्यु का भय होगा खत्म।

Naraka Chaturdashi 2022 Date, Puja Vidhi, Shubh Muhurat, Samagri List: इस बार दिवाली और नरक चतुर्दशी का पर्व एक साथ मनाया जाएगा। सालभर में यही एक दिन होता है, जब यमदेव की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन विधि विधान से यमदेव की पूजा अर्चना करने व दीप जलाने से अकाल मृत्यु का भय खत्म होता है तथा नरक की यातनाओं से मुक्ति मिलती है और स्वर्ग लोक की प्राप्ति होती है। पौरणिक कथाओं के अनुसार इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने घोर अत्याचारी राक्षस नर्कासुर का वध किया था और 16 हजार कन्याओं को (Naraka Chaturdashi 2022) उसकी बंदी से मुक्त करवाया था। इसे रूप चौदस भी कहा जाता है। मान्यता है कि इस दिन विधिवत भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करने से सौंदर्य की प्राप्ति होती है व त्वचा संबंधी बीमारियों से मुक्ति मिलती है।

कहा जाता है कि नरक चतुर्दशी के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान कर तिल के तेल से मालिस करने से निरोगी काया की प्राप्ति होती है। इससे व्यक्ति के समस्त पापों नाश होता है। लेकिन यदि पूजा शुभ मुहूर्त में ना किया जाएगा तो इसका फल नहीं मिलता। वहीं इस दिन श्री हरि भगवान विष्णु और यमदेव के आरती व मंत्रों का भी जप (Naraka Chaturdashi) करना चाहिए। स्कंद पुराण में वर्णित एक कथा के अनुसार बिना आरती व मंत्रों के नरक चतुर्दशी की पूजा स्वीकार नहीं की जाती है। ऐसे में इस लेख के माध्यम से हम आपको नरक चतुर्दशी की पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा सामाग्री, पूजा विधि, मंत्र व आरती से लेकर संपूर्ण जानकारी देंगे। आइए जानते हैं।

End Of Feed