नरेंद्र मोदी बनेंगे प्रधानमंत्री, 237 साल पहले ही हो गई थी भविष्यवाणी, इन संत की हर बात हुई सच!
Mavji Maharaj Bhavishyvani On PM Modi: भारत के एक ऐसे महान संत थे जिन्होंने नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी आज से करीब 237 साल पहले ही कर दी थी। खुद पीएम मोदी भी इस भविष्यवाणी के बारे में जानकर हैरान रह गए थे। चलिए जानते हैं भारत के इस महान संत और उनकी भविष्यवाणियों के बारे में।
Mavji Maharaj Bhavishyvani
Mavji Maharaj Bhavishyvani On PM Modi: 12 अप्रैल 2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बने थे तब वे राजस्थान के बेणेश्वरधाम गए थे जहां उन्होंने मावजी महाराज द्वारा लिखी गई 237 साल पहले की भविष्यवाणी पड़ी थी जिसे देख वे हैरान रह गए थे। इस भविष्यवाणी में लिखा था कि गुजरात से दिल्ली जाकर दिया जलेगा। इसमें मावजी महाराज ने 237 साल पहले ही गुजरात से दिल्ली को जोड़ दिया था। जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री से भारत के प्रधानमंत्री बने तो मावजी महाराज की ये भविष्यवाणी काफी वायरल हुई थी। इससे हर कोई इस बात का अंदाजा लगाने लगा था कि शायद ये बात पीएम मोदी के लिए ही लिखी गई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इंगित करती हुई इस भविष्यवाणी में क्या लिखा गया था चलिए इस बारे में जानते हैं। जम्मू खंड झुमलो आगे हैं महाराज, भोरा घडनी भूल की गुजरात नौ डंकों वागे महाराज, माओवादी वाणी भूले हैं महाराज, जातूधरम पास आवेगा, धर्मनि बातें सालेगा महाराज बड़े, बेड़ को रसाए महाराज दिल्ली में दिबेल लागे मारा।
इस भविष्यवाणी में महाराज ने गुजरात और दिल्ली को आपस में जोड़ दिया था। उन्होंने गुजरात से दिल्ली जाकर दिया जलने की बात अपनी भविष्यवाणी में की थी। इस भविष्यवाणी के बारे में विस्तार से जानने के लिए ये वीडियो देखें-
मावजी महाराज ने भविष्यवाणी के अलावा अपने हाथों से कई कृतियां भी लिखी जो काफी लोकप्रिय भी हुईं। इसके अलावा मावजी महाराज ने पांच ग्रंथ लिखे थे जिनमें कई लाख भविष्यवाणियां की गई हैं। अब पीएम मोदी मावजी महाराज के इन ग्रंथों का डिजिटलाइजेशन करवा रहे हैं। जिससे लोग इनकी भविष्यवाणियों को मोबाइल पर पढ़ सकेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें
Margashirsha Amavasya 2024 Date: 30 नवंबर को है या 1 दिसंबर कब है मार्गशीर्ष अमावस्या? जानिए डेट और गंगा स्नान शुभ मुहूर्त
Sakat Chauth 2025: जनवरी 2025 में कब रखा जाएगा सकट चौथ व्रत, नोट कर लें सही तारीख
Engagement Muhurat 2025: सगाई मुहूर्त 2025, जानिए जनवरी से दिसंबर तक की डेट्स
Utpanna Ekadashi 2024 Date: एकादशी व्रत की करना चाहते हैं शुरुआत, तो नवंबर की ये एकादशी है खास
Mahashivratri 2025 Date: 2025 में कब रखा जाएगा महाशिवरात्रि का व्रत, अभी से ही जान लें डेट और शुभ मुहूर्त
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited