Narsingh Chalisa Lyrics in Hindi: होलिका दहन पर करें नरसिंह चालीसा, यहां पढ़ें लिरिक्स हिंदी में

Narsingh Chalisa Lyrics in Hindi: भगवान नरसिंह जगत के पालनहार भगवान विष्णु के अवतार माने जाते हैं। नरसिंह चालीसा का पाठ करने से साधक को रोग, दोष से मुक्ति मिलती है। होलिका दहन के दिन नरसिंह चालीसा का पाठ करना चाहिए। यहां पढ़ें नरसिंह चालीसा हिंदी में।

Narsingh Chalisa Lyrics in Hindi

Narsingh Chalisa Lyrics in Hindi: भगवान विष्णु ने भक्त प्रह्ललाद के लिए नरसिंह अवतार लिया था। उनका अवतार इसी वजह से हुआ। इनका अवतार वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी के दिन हुआ था। होलिका दहन के दिन नरसिंह भगवान पूजा की जाती है। इस दिन नरसिंह चालीसा का पाठ करने से साधक को सुख, समृद्धि की प्राप्ति होगी और रोग दोष से छुटकारा मिल सकता है। यहां पढ़ें नरसिंह चालीसा हिंदी में।

नरसिंह चालीसा हिंदी में (Narsingh Chalisa Lyrics in Hindi)मास वैशाख कृतिका युत हरण मही को भार ।

शुक्ल चतुर्दशी सोम दिन लियो नरसिंह अवतार ।।

धन्य तुम्हारो सिंह तनु, धन्य तुम्हारो नाम ।

End Of Feed