Maa Skandamata Vrat Katha In Hindi: नवरात्रि के पांचवें दिन होती है मां स्कंदमाता की पूजा, पढ़ें इनकी व्रत कथा
Navratri 2024 5th Day, Maa Skandamata Vrat Katha In Hindi (मां स्कंदमाता की व्रत कथा): नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा होती है। मान्यता है इनकी पूजा से बुध ग्रह मजबूत होता है। यहां देखें मां स्कंदमाता की व्रत कथा।
Maa Skandamata Vrat Katha
Navratri 2024 5th Day, Maa Skandamata Vrat Katha In Hindi: नवरात्रि के पांचवें दिन की देवी हैं मां स्कंदमाता। कहते हैं इनकी पूजा से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। पौराणिक कथाओं अनुसार स्कंदमाता मां पार्वती का ही रौद्र रूप है। जिन लोगों को संतान प्राप्ति में बाधा आ रही है उनके लिए मां दुर्गा के इस स्वरूप की पूजा बेहद फलदायी साबित होती है। कहते हैं देवी दुर्गा के सभी रूपों में मां स्कंदमाता का स्वरूप सबसे सुंदर है जो मन मोह लेता है। यहां देखें मां स्कंदमाता की कथा।
मां स्कंदमाता की कथा (Maa Skandamata Vrat Katha In Hindi)
पौराणिक कथा के अनुसार तारकासुर नाम का एक राक्षस था जिसने भगवान ब्रह्मा जी को प्रसन्न करने के लिए कठोर तपस्या की थी। उसकी तपस्या से प्रसन्न होकर ब्रह्मा जी ने उसे वरदान मांगने को कहा। तारकासुर ने ब्रह्मा जी से अमर होने का वरदान मां लिया। लेकिन ब्रह्मा जी ने तारकासुर को समझाया कि जिस किसी ने भी जन्म लिया है उसकी मृत्यु भी होगी यही प्रकृति का नियम है। इस पर तारकासुर ने भगवान शिवजी के पुत्र के हाथों मृत्यु का वरदान मांग लिया क्योंकि तारकासुर को लगता था कि शिव को सन्यासी है वो कभी विवाह नहीं करेंगे। ऐसे में उनका पुत्र भी नहीं होगा और उसकी मृत्यु भी नहीं होगी। ब्रह्मा जी ने तारकासुर को ये वरदान दे दिया।
वरदान मिल जाने के बाद तारकासुर ने अत्याचार करना शुरू कर दिया। सभी देवता राक्षस से परेशान होकर शिवजी के पास पहुंचे। फिर शिवजी ने माता पार्वती से विवाह किया। जिसके बाद भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय का जन्म हुआ। कार्तिकेय जी ने बड़ा होने पर राक्षस तारकासुर का वध किया। कार्तिकेय जी को स्कंद भी कहा जाता है। इसलिए भगवान स्कंद यानी कार्तिकेय की माता होने के कारण देवी दुर्गा को स्कंदमाता भी कहा जाने लगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें
Mokshada Ekadashi 2024: मोक्षदा एकादशी के दिन क्यों मनाई जाती है गीता जयंती? यहां जानिए तिथि और महत्व
Vivah Panchami Mantra in Hindi: विवाह पंचमी पर करें इन मंत्र,चौपाई और श्लोकों का जाप, बरसेगी सिया-राम की कृपा
December Mriytu Panchak 2024: दिसंबर में कब से कब तक रहेगा मृत्यु पंचक, जानिए डेट और नियम
Rahu Ke Upay: राहु ग्रह को प्रसन्न करने के लिए करें ये खास उपाय, धन- दौलत में होगी वृद्धि
Grahan 2025 Date: साल 2025 में कब- कब लगेंगे ग्रहण, यहां जानिए इसकी सारी तिथि और समय
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited