Navratri Does And Donts: क्या नवरात्रि में बाल कटवा सकते हैं? जानिए, इन नौ दिनों में क्या- क्या नहीं करना चाहिए
Chaitra Navratri 2024 Does And Donts: चैत्र नवरात्रि के 9 दिनों में देवी मां की पूजा की जाती है। इस दौरान कुछ खास नियमों और मान्यताओं का पालन करना होता है। आइये ऐसी ही कुछ नियमों के बारे में आपको बताते हैं।
Chaitra Navratri 2024 Does And Dont In Hindi
Chaitra Navratri 2024 Does And Donts: चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। आज इस महापर्व का दूसरा दिन है। हिंदू धर्म के इस प्रमुख त्योहार में देवी मां की पूजा की जाती है। मान्यता है कि नौ दिन घर में देवी माता का वास होता है, इसलिए इस दौरान कुछ खास नियमों और मान्यताओं का पालन करना होता है। इसी में से एक है नाखून और बाल काटने से बचना। आइये ऐसी ही कुछ और नियमों के बारे में आपको बताते हैं, जो नवरात्रि के 9 दिनों में करने से बचना चाहिए।
1) बाल और नाखून काटनाआपको नवरात्रि में बाल या फिर नाखून भूलकर भी नहीं काटने चाहिए। शास्त्रों में बताया गया है नवरात्रि के 9 दिनों में बाल कटवाने, नाखून काटने का काम नहीं करना चाहिए। यदि आपके लिए संभव हो पाए तो इन 9 दिनों में दाढ़ी भी नहीं बनानी चाहिए। मान्यता है कि नवरात्रि में ये काम करना अशुभ माना जाता है और ऐसा करने से आपके जीवन पर अशुभ प्रभाव पड़ते हैं और मां दुर्गा आपसे नाराज हो जाती हैं।
2) मांस-मछली, लहसुन-प्याज का सेवनशास्त्रों में बताया गया है कि नवरात्रि के 9 दिनों में पूरी तरह से सात्विकता का पालन करना चाहिए। इन दिनों मांस मदिरा और प्याज लहसुन का सेवन भूलकर भी न करें। नवरात्रि से पहले इन्हें घर से हटा देना चाहिए। यदि आपके घर में प्याज लहसुन बचा भी है तो इसे रसोई से निकालकर अलग कहीं किसी कोने में रख दें। यदि आप पूरे दिन 9 दिन व्रत नहीं भी रख रहे हैं तो भी आपको सादा भोजन कम से कम इन 9 दिनों में करना चाहिए।
3) चमड़े के कपड़े, बेल्टनवरात्रि के 9 दिनों में लैदर की कोई वस्तु न ही खरीदनी चाहिए और न ही पहननी चाहिए। इसके पीछे कारण यह है कि लैदर की वस्तुओं को बनाने में जानवरों की खाल का प्रयोग किया जाता है। इसलिए ऐसी चीजों का प्रयोग नवरात्रि में वर्जित माना जाता है। बेहतर होग कि नवरात्रि के 9 दिनों में आप चमड़े की किसी वस्तु का प्रयोग न करें।
4) टूटी-फूटी चीजेंनवरात्रि शुरू होने से पहले घर की अच्छे से साफ-सफाई कर लें। घर के किसी कोने में जाले नहीं लगे होने चाहिए। इसके साथ ही घर में किसी प्रकार की पुरानी टूटी-फूटी चीजें न रखें और इन्हें नवरात्रि से पहले हर घर से हटा दें और अच्छे से घर के हर कोने की साफ-सफाई कर लें। घर के पूजा स्थान की भी नवरात्र से पहले साफ-सफाई कर लें। भगवान के सभी वस्त्र, पोशाक और आसान धोकर डाल दें और मंदिर में से अनुपयोगी वस्तुएं हटा दें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Srishti author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited