नवरात्रि फोटो hd: माता रानी की मनमोहक फोटोज का शानदार कलेक्शन यहां देखें

Navratri 2024 Photo Hd Download (नवरात्रि फोटो hd download): मां दुर्गा की उपासना का पावन पर्व नवरात्र 3 अक्टूबर से लग रहा है। इस शुभ अवसर पर हम आपके लिए लेकर आए हैं माता रानी की मनमोहक फोटोज।

Navratri 2024 Photo Hd Download

Navratri 2024 Photo Hd Download (नवरात्रि फोटो hd download): शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व 3 अक्टूबर 2024 से लेकर 11 अक्टूबर 2024 तक रहेगा। इन नौ दिनों में भक्त मां अंबे के नौ भिन्न-भिन्न रूपों की विधि विधान पूजा करते हैं। कई भक्त नवरात्रि में नौ दिन व्रत भी रखते हैं। जो पूरे नवरात्रि के व्रत रख पाने में सक्षम नहीं है वो पहले और आखिरी नवरात्र का व्रत रखते हैं। फिर नवरात्रि के दसवें दिन दशहरा मनाया जाता है। लेकिन नवरात्रि का पहले दिन सबसे खास और महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि इस दिन लोग अपने घर में घटस्थापना करते हैं। जौ बोए जाते हैं और कई जगह इस दिन अखंड ज्योत भी जलाई जाती है। नवरात्रि के शुभ अवसर पर हम आपके लिए लेकर आए हैं माता की फोटो hd क्वालिटी के साथ।

नवरात्रि फोटो hd download

शारदीय नवरात्र आश्विन शुक्ल पक्ष में पड़ते हैं। इस नवरात्रि का विशेष महत्व माना जाता है। कहते हैं जो भक्त इन नौ दिनों में मां अंबे की सच्चे मन से अराधना करता है उसके जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं।

navratri photo

हर बार नवरात्र में मां दुर्गा अलग सवारी पर आती हैं। कहते हैं माता की सवारी से भविष्‍य में होने वाली घटनाओं का पता चल जाता है। इस बार नवरात्र में मां अंबे पालकी पर सवार होकर आ रही हैं।
End Of Feed