Navratri 6th Day Mata katyani Aarti: नवरात्रि के छठे दिन करें माता कात्यानी की आरती, खुशियों से भर जाएगी झोली

Katyayni Mata Ki Aarti Lyrics ( कात्यानी माता की आराती): शारदीय नवरात्रि के छठे दिन माता कात्यानी की पूजा की जाती है। इस दिन माता कात्यानी की पूजा करने से साधक की झोली खुशियों से भर जाती है। ऐसे में नवरात्रि के छठे दिन ये आरती करनी चाहिए। यहां पढ़ें कात्यानी माता आरती लिरिक्स हिंदी में।

Katyayni Mata Ki Aarti Lyrics

Katyayni Mata Ki Aarti Lyrics

Katyayni Mata Ki Aarti Lyrics In Hindi: नवरात्रि के खष्ठम दिवस माता कात्यायनी की आराधना की जाती है। माता कात्यानी अपने भक्तों की हर मनोकामना को पूरा करती हैं। इस दिन माता की पूजा करने से साधक को शुभ फल की प्राप्ति होती है। माता कात्यानी में सारे संसार की शक्ति निहित है। शास्त्रों में माता कात्यानी को शक्तियों की भी शक्ति माना गया है। माता कात्यानी की उपासना तो गोपियों ने भी कृष्ण को पाने के लिए की थी। जिन कन्याओं का विवाह नहीं हो रहा है या मनचाहा वर प्राप्त करने के लिए माता कात्यायनी का व्रत व पूजन कर सकती हैं। यहां देखें माता कात्यानी आरती लिरिक्स इन हिंदी।

कात्यायनी माता की आरती लिरिक्स | Katyayni Mata Ki Aarti Lyrics In Hindi

जय कात्यायिनी माता,

जय कात्यायिनी माता ।

सुख सृष्टि में पाये ,

जो तुमको ध्याता ।।

जय कात्यायिनी माता ।।

आदि अनादि अनामय ,

अविचल अविनाशी ।

अटल अनत अगोचर ,

अध् आनंद राशि ।।

जय कात्यायिनी माता ।।

लाल ध्वजा नभ चमक ,

मंदिर पे तेरे ।

जग मग ज्योति माँ जगती ,

भक्त रहे घेरे ।।

जय कात्यायिनी माता ।।

हे सतचित सुखदायी ,

शुद्ध ब्रह्म रूपा ।

सत्य सनातन सुन्दर ,

शक्ति यश रूपा ।।

जय कात्यायिनी माता ।।

नवरात्री का छठा है ,

ये कात्यायिनी रूप ।

कलयुग में शक्ति बनी ,

दुर्गा मोक्ष स्वरूप ।।

जय कात्यायिनी माता ।।

कात्यायन ऋषि पे किया ,

माँ ऐसा उपकार ।

पुत्री बनके आ गयी ,

शक्ति अनोखी धर ।।

जय कात्यायिनी माता ।।

देव की रक्षा माँ करे ,

लिया तभी अवतार ।

ब्रज मंडल में हो रही ,

आपकी जय जयकार ।।

जय कात्यायिनी माता ।।

श्री कृष्णा ने भी किया ,

अम्बे आपका जाप ।

दया दृष्टि हम पर करो ,

बारम्बार प्रणाम ।।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited